Data Scientist कैसे बने - पूरी जानकारी हिंदी में |

Data Scientest कैसे बने - पूरी जानकारी हिंदी में

इंडिया में पिछले कुछ सालों में डेटा के फील्ड में करियर ऑपर्च्युनिटी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं | इसलिए डेटा साइंटिस्ट की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है और उन्हें मिलने वाली सैलरी पैकेज में भी काफी इंप्रूवमेंट हुआ है | डेटा एक्सपोर्ट की ये डिमांड बिग कंपनीज़ में भी होती है | ईकॉमर्स इंडस्ट्रीज में भी और स्टार्टअप्स में भी यानी हर जगह डेटा साइंटिस्ट के लिए ढेर सारा स्कोप बन चुका है |

Data Scientist कैसे बने - पूरी जानकारी हिंदी में
Data Scientist कैसे बने - पूरी जानकारी हिंदी में  

डाटा साइंस क्या है | 

डेटा साइंटिस्ट ऐसे एक्सपर्ट्स होते हैं जो स्ट्रक्चर्ड और अन्य स्ट्रक्चर्ड डेटा की बड़ी बड़ी साइट्स को इकट्ठा करते हैं और उनका एनालिसिस करते हैं | इस काम में डेटा साइंटिस्ट की मैथमैटिक्स, स्टैटिक्स, और कंप्यूटर साइंस नॉलेज एक साथ काम करती है और तब जाकर एनालिसिस और प्रोसेस होने के बाद वो डेटा किसी कंपनी के लिए यूजफुल बन पाता है | 

डेटा हर कंपनी के लिए बहुत इम्पॉर्टेंट होता है और उसे यूज में लाने का इतना बड़ा टास्क करने वाले डेटा साइंटिस्ट की सैलरी भी हाइएस्ट सैलरी में शामिल होती है | ऐसे में अगर आप डेटा के फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं और डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आपके लिए है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको डेटा साइंटिस्ट बनने का पूरा प्रॉसेस बताने वाले हैं इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े |

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या टेक्निकल स्किल्स होना चाहिए | 

सबसे पहले ये जानते हैं कि Data Scientist कैसे बने इसके लिए क्राइटएरिया (कौशल ) क्या है | डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास मैथेमैटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस स्टडीज, फाइनेंस इकोनॉमिक्स या कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होना जरूरी है | 

अगर आपके पास मास्टर्स डिग्री या डॉक्टरेट डिग्री हो तो आपको मिलने वाली ऑपर्च्युनिटी और थोड़ा बढ़ जाएगा क्योंकि आपकी नॉलेज ज्यादा लगेगी पर अच्छी बात ये है कि डेटा साइंटिस्ट की बढ़ती हुई डिमांड की वजह से अब कई इंस्टीट्यूट्स डेटा साइंस में BSC और MSC कोर्सेज भी ऑफर करने लगे हैं | जो डेटा साइंटिस्ट बनने के सफर में अच्छी शुरुआत हो सकती है |

डाटा साइंस कोर्स

तो आइये हम इन कोर्सेस की थोड़ी सी बेसिक नॉलेज ले लेते हैं बीएससी डेटा साइंस कोर्स तीन साल का फुल टाइम कोर्स है जो कंप्यूटर साइंस बिजनेस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डोमेन में आता है | और इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको ट्वेल्थ क्लास साइंस से पास करनी होगी जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमैटिक्स सब्जेक्ट्स हों |  

और अगर आपने कंप्यूटर साइंस को एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ा हो तो ये आपके लिए एक एडवांटेज साबित हो सकता है ये कोर्स इंडिया साथ साथ कई देशो में भी काफी फेमस है क्योंकि टेक कंपनीज, कंसल्टेंसी मार्केट रिसर्च कंपनीज और एनर्जी सेक्टर में इसकी डिमांड और फ्यूचर स्पीड बहुत ज्यादा है |

महत्वपूर्ण लिंक - Importent Link


BSC डेटा साइंस कोर्स के सब्जेक्ट्स में मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा विजुअलाइजेशन, पाइथन प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल होते हैं | इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर भी होता है और प्रवेश टेस्ट के बेस पर भी होता है इसे कुछ ऐसे ही प्रवेश टेस्ट है | जैसी की SSU,  CET, श्री श्री यूनिवर्सिटी, जैन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, AMET  CET एकैडमी ऑफ मैरीटाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी, अब आपको बताते है | Data Scientist कैसे बने इस कोर्स के लिए इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम भी आपको बता देते हैं |

इस कोर्स के लिए इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस 

  • इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट यानी कि (IITM) दिल्ली 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉर्डवेयर टेक्नॉलजी लिमिटेड यानी कि (IIHT) न्यू दिल्ली 
  • चित्रकूट इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस यानी (CICST) चित्रकूट 
  • ए पी एल एल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस यानी ( APLL) न्यू दिल्ली इस कोर्स की फीस 2 लाख से 5 लाख रुपये तक हो सकती है | 

और इंस्टीटय़ूट और यूनिवर्सिटी के अकॉर्डिंग इसमें बहुत वैरिएशन भी देखने को मिलता है बीएससी के बाद एमएससी डेटा साइंस भी कर सकते हैं और अगर आप अपने फील्ड के एक्सपर्ट बनकर अच्छा सैलरी पैकेज और अपॉच्र्युनिटीज चाहते हैं तो आपको MSC कर लेनी चाहिए | 


जो डेटा साइंस में हो तो बहुत ही बढ़िया है क्योंकि इंडिया में लगभग 50 % परसेंट डेटा साइंटिस्ट MSC है जबकि बाकी बीएससी और कुछ पीएचडी हैं MSC डेटा साइंस करने के लिए आपके पास Relevant डिसिप्लिन में बीएससी डिग्री होनी जरूरी है यानी बीएससी स्टैटिस्टिक्स, बीएससी मैथमैटिक्स, बीएससी कंप्यूटर साइंसमम, बीएससी आईटी,या फिर BE या बीटेक की डिग्री आपके पास होनी चाहिए |  

इस कोर्स में मेरिट बेस पर एडमिशन होता है और इसकी फीस 60 हजार से 1 लाख 20 हजार सालाना हो सकती है Data Scientist कैसे बने इसके लिए मै एमएससी डेटा साइंस कोर्स के लिए कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम बता रहा हुँ जो कुछ इस तरह है |

एमएससी डेटा साइंस कोर्स के लिए कुछ बेहतरीन कॉलेजेस

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी यानी ( NIT) Mangalore  
  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NIT) Warangal 
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) न्यू दिल्ली 
  • मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी इलाहाबाद 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद 

ग्रैजुएट पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री लेने के अलावा ये स्किल्स भी आपको डेटा साइंटिस्ट बनने में काफी हेल्प कर सकती हैं | जैसे SAS/R, पाइथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की नॉलेज होना, पावर बीआई जैसे विजुअलाइजेशन टूल्स की नॉलेज होना, स्टैटिस्टिक्स मैथमैटिक्स एल्गोरिदम मशीन लर्निंग की नॉलेज होना, प्रोफिशिएंसी एक्सेल, बिजनेस अंडरस्टैंडिंग, अवेलेबल डेटा में से आंसर्स फाइंड आउट करने की स्किल होना, और इफेक्टिव टीम वर्क के लिए स्ट्रॉन्ग कम्यूनिकेशन स्किल्स का होना, और आपको डिग्री कंप्लीट करने के बाद इंटर्नशिप भी जरूर कर लेनी चाहिए ताकि डिग्री स्किल्स और इंटर्नशिप के साथ जवाब जॉब के लिए अप्लाई करें। एक फ्रेशर के तौर पर भी आपको अच्छी ऑपर्च्युनिटी ही मिलेगी | 

और ये तो आप भी जानते हैं कि अगर स्टार्टिंग ही स्ट्रॉन्ग हो तो सक्सेसफुल होना काफी आसान हो जाता है अब अगर डेटा साइंटिस्ट के लिए अवेलेबल जॉब एम्प्लॉयमेंट सेक्टर्स के बारे में जानें तो डेटा साइंटिस्ट, टेलीकॉम रीटेल, इंश्योरेंस, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में वर्क कर सकते हैं |

डेटा साइंटिस्ट को भर्ती होने या भर्ती करने वाली टॉप कंपनीज

डेटा साइंटिस्ट को भर्ती होने या भर्ती करने वाली टॉप कंपनीज ये है | 

  1. मर्सिडीज बैंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट 
  2. JP Morgan  
  3. पेटीएम 
  4. ओरेकल 
  5. एमेजॉन 
  6. बीजी कंसल्टेंट्स 
  7. पेपाल 
  8. एयरटेल एक्स लैब्स 


जहां तक सैलरी की बात है तो डेटा साइंटिस्ट की सैलरी उसके स्केल एक्सपीरियंस कंपनी और लोकेशन के हिसाब से होगी और एक फ्रेश ग्रैजुएट के लिए एवरेज एंट्री लेवल डेटा साइंटिस्ट के तौर पर मिलने वाली सैलरी 5 लाख 11 हजार पर एनम होती है | 

और 1 से 4 साल तक का एक्सपीरियंस गेन करने वाले डेटा साइंटिस्ट को एवरेज 7 लाख 73 हजार पर एनम का सैलरी पैकेज मिल सकता है तो आपकी स्किल्स भी आपके सैलरी पैकेज को बहुत हद तक अफेक्ट करेगी |  जैसे अगर आप पाइथन और R प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से फैमिलियर हैं तो आपको मिलने वाली सैलरी 10 लाख से ज्यादा भी हो सकती है |  

अगर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की नॉलेज भी आप रखते हैं तो आप अपने करियर को अगले लेवल तक लेकर जा सकते हैं और अब आपको बताते हैं ऐसे बोनस जो डेटा साइंटिस्ट बनने में आपकी हेल्प कर सकते हैं |

बोनस टिप्स जो डेटा साइंटिस्ट बनने में आपकी हेल्प कर सकते हैं

जैसा कि हमने पोस्ट में पहले आपको बताया कि अगर आप डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको कॉलेज स्टूडेंट रहते हुए इंटर्नशिप जरूर करनी चाहिए ताकि आपको इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस मिल सके | जो आपके रेज्युमे में प्लस पॉइंट की तरह जुड़ सके |  

भले ही वो अनपेड ही क्यों ना हो लिंक्डइन जैसे प्लैटफॉर्म पर अपने डेटा साइंस से रिलेटेड प्रोजेक्ट्स और वर्क अपलोड करें | ऑनलाइन डेटा साइंस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करें और लोकल डेटा साइंस मीटप्स को भी अटेंड करें ताकि आप अपने लिए ज्यादा से ज्यादा अपॉच्र्युनिटीज क्रिएट कर सकें | 

इन डिग्रियों के अलावा आप को ऑनलाइन कोर्सेस और सर्टिफिकेशन भी करने चाहिए वैसे तो आपको बहुत से ऑनलाइन कोर्सेज और सर्टिफिकेशन मिल जाएंगे लेकिन हम आपको टॉप कंपनीज के कोर्सेस बता रहे हैं जिन्हें करके आप अपने पोर्टफोलियो को इतना एडवांस बना सकते हैं कि आपको सैलरी पैकेज बहुत अच्छा हो सकता है। ऐसे कुछ ऑनलाइन कोर्सेस हैं जिन्हें आप कर सकते हैं |

डेटा साइंटिस्ट के लिए ऑनलाइन कोर्स

1. आईबीएमयस पाइथन बेसिक्स फॉर डेटा साइंस 
2 . यूसी सैनडियागो माइक्रो मास्टर्स प्रोग्राम इन डेटा साइंस 
3. Harvards प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन डेटा साइंस 
4. एमआईटीएस माइक्रो मास्टर्स प्रोग्राम स्टैटिस्टिक्स डेटा साइंस 
5. मशीन लर्निग फॉर बिजनेस प्रफेशनल्स बाय गूगल क्लाउड 
6. गूगल आईटी ऑटोमेशन बिथ पाइथन और 
7. गूगल आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल्स सर्टिफिकेट

Data Scientist कैसे बने इसके लिए आपको Udemy और सिंपली लर्न जैसी वेबसाइट्स पर भी डेटा साइंस कोर्सेज आसानी से मिल जाएगा और इस तरीके से इस पूरे प्रॉसेस के साथ फॉलो करते हुए आप डेटा साइंटिस्ट की सीट पर जाकर बैठ ही जाएंगे क्योंकि इसके लिए आपने सही प्लानिंग जो की होगी | 

हम भी यही चाहते हैं कि आप अपनी पसंदीदा फील्ड को ही अपना करियर बनाएं और बहुत सक्सेसफुल भी हों | वैसे जानकारी आपको कैसी लगी जरूर शेयर करें और आगे भी कोई ऐसा सवाल है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं जो कमेंट जरूर करें | 

Post a Comment

Previous Post Next Post