Vladimir putin plan in hindi

Vladimir putin plan in hindi

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पुतिन का मतलब रूस हो गया Vladimir putin plan in hindi क्या रूस वार्ताओं में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते है व्लादिमीर पुतिन क्या वो इसके लिए संविधान तक बदलना चाहते हैं | ये सवाल तब उठने शुरू हुए जब रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव और उनकी पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह पुतिन ने मिखाइल मिश्र पुतिन को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया | थोड़ी देर पहले रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा ने पुतिन के इस प्रस्ताव पर भारी बहुमत से मुहर भी लगा दी |

Vladimir putin plan in hindi
Vladimir putin plan in hindi

हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी संविधान में बदलाव किया और जिंदगी भर चीन पर शासन करने का अधिकार हासिल कर लिया अब व्लादिमीर पुतिन Vladimir Putin ने भी संविधान में बदलाव का फैसला कर सबको हैरान कर दिया है देखते हैं इस रिपोर्ट में पहले व्लादिमीर पुतिन ने जब रूस के संविधान में बदलाव के प्रस्ताव रखे तो शायद ही ऐसा कोई हो जिसे हैरानी न हुई हो | Vladimir putin plan in hindi

इन प्रस्तावों में राष्ट्रपति की शक्तियां संसद को दिए जाने राष्ट्रपति के लिए अधिकतम दो कार्यकाल की सीमा तय करने के लिए महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए निचले सदन को अधिक शक्तियां देने और स्टेट काउंसिल का दर्जा बढ़ाने की बात थी | Vladimir putin plan in hindi

इस रवैये से आप उन लोगों से सहमत होंगे जो कहते हैं कि पच्चीस बरस से ज्यादा वक्त पहले संविधान को उस वक्त स्वीकार किया गया था जब देश में गंभीर राजनीतिक संकट की स्थिति थी | तब से तमाम कामकाज में बेतहाशा बदलाव हुआ है | Vladimir putin plan in hindi


राष्ट्रपति Vladimir putin in hindi ने सिर्फ नई शक्तियों को लेकर प्रस्ताव नहीं रखे | उन्होंने अहम लोगों को बदल दिया प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव हट गए हैं उनकी जगह कम चर्चित टेक्नोक्रेट मिखाइल रिश्ते ने ले ली है शिविर में स्टोर रूम में हमें यानी रूस की सरकार को राष्ट्रपति को जरूरी बदलाव करने का मौका देना चाहिए मैं मानता हूं कि सरकार का इस्तीफा देना संविधान के मुताबिक सही होगा | Vladimir putin plan in hindi

अफसर मेरे लिए तो सुधार और इस्तीफे को लेकर मंत्री पूरी तरह से हैरान रह गए Vladimir putin को साल 2024 में राष्ट्रपति पद छोड़ना होगा सुधार का प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने कहा कि इस पर जनमत संग्रह होना चाहिए | 


निश्चित रूप से कुछ प्रस्तावों के मद्देनजर और इनसे राजनीतिक प्रणाली पर होने वाले अहम बदलाव को देखते हुए मुझे लगता है कि ये जरूरी है कि रूस के संविधान में बदलाव के तमाम प्रस्तावों पर मतदान कराया जाए | 

लेकिन राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर रूस के आम लोग क्या सोचते हैं | Vladimir putin plan in hindi

कृषकों को मैं इसे सकारात्मक तरीके से देख रहा हूं शायद बदलाव बेहतरी के लिए सब कुछ हमारे देश की भलाई के लिए होना चाहिए लोगो दिक्कत से तंग आ चुकी हैं | Vladimir putin plan in hindi


मतलब यह दुखी करने वाली बात है क्योंकि लगता यह है कि कुछ नहीं बदलेगा ये लोग चले गए हैं लेकिन इनकी जगह ऐसे ही लोग आ जाएंगे | Vladimir putin plan in hindi

यह साफ नहीं है कि राष्ट्रपति का प्लान कैसे अमल में आएगा जो स्पष्ट है वो यह कि व्लादिमीर पुतिन वाकिफ हैं कि बतौर राष्ट्रपति उनका कार्यकाल आने वाले सालों में खत्म हो जाएगा और वो यह तय करने के लिए काम कर रहे हैं कि उनका प्रभाव और ताकत कई सालों तक बनी रहे | Vladimir putin plan in hindi


Vladimir putin से पहले नब्बे के दशक में रूस के राष्ट्रपति थे बोरिस येल्तसिन जिनके बारे में कहा जाता है कि वह अपने मोजों से भी जल्दी रूस के रास्ते रूस के प्रधानमंत्री बदल देते थे | लेकिन पुतिन के बारे में कहा जाता है कि वो इतनी जल्दी बदलाव पसंद नहीं करते | ऐसे में उन को प्रधानमंत्री पद से हटाने के फैसले से लोग हैरान रह गए बुधवार को संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वो सुधार करना चाहते | Vladimir putin plan in hindi

Vladimir putin plan ने अपने भाषण में रूस की जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दिया उन्नीस सौ नब्बे के दशक से रूस की जनसंख्या में लगातार गिरावट आ रही है पूर्वी यूरोप के कई देशों की तरह रूस में भी जन्मदर लगातार गिर रही है पुतिन ने बड़े परिवारों के लिए टैक्स में छूट देने का वादा किया है | उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से दिए जाने वाले फंड में बढ़ोतरी का वादा किया | Vladimir putin plan in hindi

इस फंड को मैटरनिटी कैपिटल कहा जाता है ये अब तक सिर्फ उन महिलाओं को दिया जाता था जिनके पहले से ही कम से कम दो बच्चे हैं लेकिन अब इस नियम में ढील दी जा सकती है इसके अलावा कम आय वर्ग के परिवारों में तीन से सात साल तक के बच्चों को कई वेलफेयर स्कीम का फायदा मिलेगा स्कूली शिक्षा शुरू होने के पहले चार साल तक बच्चों को फ्री खाना भी दिया जाएगा | Vladimir putin plan in hindi

Vladimir putin ka plan kya hai 


पुतिन ने Ukraine को लेकर क्या गेमप्लान कायम किया है इसमें दो आशंकाएं बताई जा रही हैं परंतु यह लग रहा है कि 2024 में उनका पद जो टाइम खत्म होता है तो उसके बाद ये फिर से साथ कंटीन्यू करना चाहते हैं | Vladimir putin plan in hindi

तो उससे आशंका जताई जा रही है कि वो शायद 2024 के बाद फिर से राज्य बनना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता
है कि वो एक ऐसा ऑप्शन ढूंढ है कि वो अपने आपको कोई लाइफटाइम प्रेसिडेंट क्लेयर नहीं करना चाहते है | और अब वो Ukraine पर राज करना चाहते है | Vladimir putin plan in hindi

Vladimir putin kaun hai 

आइस हॉकी उनका जुनून है तो जूडो में वो ब्लैक बेल्ट हैं और मार्शल आर्ट के एक्सपर्ट भी Vladimir putin ने सारे दांव पेच सीखे है बचपन में वो इन दावों को पड़ोस के उन लड़कों पर आजमाया करते थे जो उन्हें परेशान करते थे |  फिर उन्हें दांव पेचों को राजनीति में भी आजमाया 20 साल पहले साल उन्नीस सौ 99 में व्लादिमीर पुतिन रूस के कार्यकारी राष्ट्रपति बने फिर साल 2000 में चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बन गए | फिर दो बार राष्ट्रपति के पद पर बने रहे | पर रूस के संविधान के मुताबिक जब तीसरी बार उनका राष्ट्रपति बनना मुमकिन नहीं हुआ तो वो प्रधानमंत्री बन गए फिर साल 2012 में एक बार फिर राष्ट्रपति बने | Vladimir putin plan in hindi

रूस के शासक के तौर पर उन्होंने एक माचो यानी ताकतवर शख्स की अपनी छवि गढ़ी है 2000 में चेचन्या में फाइटर जेट पर सवार हो गए तो साल 2011 में रूस के बाइकर फेस्टिवल में वो बाइक पर सवार नजर आए | वहीं उसके उलट एक सॉफ्ट इमेज उनकी तब दिखी जब वो अपने सहयोगी की मौत पर काफी गमगीन दिखे रूसी मीडिया के मुताबिक वो इतने मशहूर हैं जिसका सपना भी पश्चिमी देशों के नेता नहीं देख सकते | 

Post a Comment

Previous Post Next Post