How to Become a Genetic Scientist With Full Information - In Hindi

How to Become a Genetic Scientist With Full Information - In Hindi 

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में How to Become a Genetic Scientist With Full Information - In Hindi दोस्तो जीन क्या होता है | ये तो आप जानते ही होंगे कि क्रोमोसोम पर मौजूद डीएनए की बनी ऐसी बहुत छोटी छोटी रचनाएं जीन होती हैं | जिनमें आनुवंशिक लक्षण होते हैं | जिन्हें वो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में लेकर जाते हैं और इसी जीन से जुड़ा एक करियर ऑप्शन जेनेटिक साइंटिस्ट बनना होता है | और अगर आप इस फील्ड में जाना चाहते हैं यानि जेनेटिक साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके पास इसके बारे में सारी जरूरी जानकारी होनी चाहिए |

How to Become a Genetic Scientist With Full Information - In Hindi
How to Become a Genetic Scientist With Full Information - In Hindi  

इसीलिए आज How to Become a Genetic Scientist बनने से जुडी सभी खास इंफोर्मेशन लेकर आया हूँ | तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि जेनेटिक साइंटिस्ट क्या काम करते हैं |


Genetic Scientist क्या काम करते हैं | 



जेनेटिक साइंटिस्ट ये जानने के लिए रिसर्च करते हैं कि जेनेटिक कैरेक्टर स्टिक्स एक जनरेशन से दूसरी जेनरेशन में कैसे ट्रांसमिट होते हैं | ये साइंटिस्ट प्लांट, एनिमल, और ह्यूमन टिश्यू, सैंपल्स में किसी पर्टिकुलर जीन को आइडेंटिफाई और मेनुकूलेट करने की रिसर्च में जुटे रहते हैं | 


जेनेटिक साइंटिस्ट हैरिडिटी कैरेक्टर्स को एनालाइज करते हैं ताकि नए एग्रीकल्चर और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स डिवेलप किए जा सकें जेनेटिक साइंटिस्ट का क्या काम होता है यह जानने के बाद अब जानते हैं कि जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए आपको क्या करना होगा |


जेनेटिक साइंटिस्ट कैसे बने | 


जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए कम से कम इस सब्जेक्ट में मास्टर्स डिग्री तो होनी ही चाहिए | मास्टर्स डिग्री कंप्लीट करने के बाद काउंसलर की पोजिशन पर काम किया जा सकता है लेकिन अगर आप रिसर्च वर्क में काम करना चाहते हैं | या अकेडमिक बेस्ड करियर चुनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डॉक्टरेट की डिग्री
होना जरूरी है | इसके लिए सबसे पहले आपको जेनेटिक सब्जेक्ट्स में ग्रैजुएशन करनी होगी |


इसके अलावा बायोलॉजी और केमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स में भी ग्रैजुएशन की जा सकती है | केवल ग्रैजुएशन की डिग्री लेकर अगर आप करियर बनाना चाहें तो इस फील्ड में आपको बहुत लिमिटेड करियर ऑप्शन ही मिल सकेंगे | इसलिए आपको मास्टर्स डिग्री भी लेनी होगी | मास्टर्स प्रोग्राम कंप्लीट करने के बाद आप काउंसलर बन सकते हैं लेकिन क्लिनिकल जेनेसिस्ट बनने के लिए आपको बैचलर डिग्री लेने के बाद डॉक्टर ऑफ मेडिसिन प्रोग्राम कंप्लीट करना होगा | 



इसके लिए इसके बाद आपको फिजिशियन के रूप में क्लीनिक शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना होगा और अगर आप इस फील्ड में अच्छी जॉब हाई पोजीशन और जेनेटिक साइंटिस्ट के रूप में रिसर्च वर्क का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको डॉक्टोरल डिग्री जरूर कंप्लीट करनी चाहिए | जेनेटिक्स से जुड़े इस फील्ड में अपनी पसंद का करियर ऑप्शन चुनने के लिए आपको क्या क्या करना होगा यह तो आप जान गए और अब बारी है इन करियर ऑप्शंस से जुड़ी जॉब्स के बारे में जानने की सबसे पहले जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के बारे में जानते हैं |  

जेनेटिक साइंटिस्ट क्या काम होता है | 


जेनेटिक साइंटिस्ट रिसर्च लेबोरेटरीज में जीन बिहेवियर, जीन डुप्लीकेशन, फिजिकल करेकस्टिक्स और डिजीजेज की स्टडी करते हैं | रिसर्चर डीएनए सैंपल को एक्सपेक्ट करते हैं | और जेल इलेक्ट्रो फॉरेंसिस, साउथर्न ब्लॉट एनालिसिस और पॉलिमर चेन रिएक्शन जैसे टेस्ट कंडक्ट करते हैं | और सैंपल्स को मॉनिटर करने के लिए ऑप्टीमल माइक्रोस्कोप और इलेक्ट्रॉनिक इमेजेस का इस्तेमाल करते हैं | जेनेटिक साइंटिस्ट अपने रिसर्च को साइंटिफिक जर्नल में पब्लिश भी करवाते हैं और कॉन्फ्रेंस जिसमें प्रेजेंट भी करते हैं | यूनिवर्सिटीज में जेनेटिक साइंटिस्ट जेनेटिक बिहेवियर को एनालाइज करते हैं और डिजीज डिटेक्शन की टेक्निक्स डिवेलप करते हैं |  फार्मास्युटिकल कंपनीज में काम करने वाली जेनेटिक साइंटिस्ट नई मेडिसिन्स बनाते हैं |


Importent limk  - महत्वपूर्ण लिंक 



ऐग्रिकल्चर कंपनीज में जेनेटिक साइंटिस्ट का काम डिज़ीज़ रेजिस्टेंट क्रॉप और लाइफ स्टॉक डिवेलप करना होता है वहीं फॉरेंसिक लैबोरेटरीज में फॉरेंसिस एनालिसिस प्रोवाइड कराने का काम भी जेनेटिक साइंटिस्ट ही करते हैं एक काउंसिलर और फिजिशियन का करियर ऑप्शन चुनने वाले जेनेसिस्ट पेशंट्स की हरी डिजीजेज और डिसऑर्डर का ट्रीटमेंट करते हैं और पेशंट को गाइड करते हैं |


काउंसिलर पेशंट की फैमिली मेडिकल हिस्ट्री स्टडी करने के बाद टेस्ट करते हैं और रिजल्ट बताते हैं और जरूरत के अनुसार पेशंट को फिजिशियन के पास ट्रीटमेंट के लिए भेज देते हैं | काउंसलर किसी एक फील्ड के स्पेशलिस्ट भी हो सकते हैं जैसे पीडियाट्रिक्स या अंकोलाजी ऐसे जेनेसिस्ट जो लाइसेंस्ड फिजिशियन होते हैं वो हॉस्पिटल्स में जीन थेरेपी ट्रीटमेंट कर सकते हैं |  


जेनेसिस्ट या जेनेटिक साइंटिस्ट को मेडिकल साइंस के रिसर्च इंस्टिट्यूट्स और एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट्स हायर करते हैं | ऐसी टॉप रिक्रूटर्स कंपनीज़ के नाम हैं 

AIIMS, अपोलो हॉस्पिटल्स, डीएनए लैब्स इंडिया, जेनेसिस्ट या जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए आप कौन से कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं आइये जानते हैं |


आइये जानते हैं जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए आप कौन से कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं आइये जानते हैं | 


  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली  
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी 
  • ANU आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी आन्ध्र प्रदेश 
  • BHU बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 
  • CCS हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी 
  • राजेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बिहार 
  • बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश 
  • PAU पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी 
  • Osmania यूनिवर्सिटी हैदराबाद 
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर 
  • डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी RPCAU बिहार


तो जहां तक सैलरी की बात होती है तो इंडिया में जेनेसिस्ट या जेनेटिक साइंटिस्ट की सैलरी की शुरुआत 20 से 25 हजार रुपए पर महीने से होती है जो क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस और वर्क के अकॉर्डिंग बढती जाती है | तो जेनेसिस्ट और जेनेटिक साइंटिस्ट कैसे काम करते हैं और इस कैरियर ऑप्शंस को चुनने के लिए आपको क्या क्या करने की जरूरत है |


ऐसी सभी जरूरी इन्फॉर्मेशन अब आपके पास हैं उम्मीद है कि How to Become a Genetic Scientist With Full Information - In Hindi आपको पसंद आई होगी और सही करियर ऑप्शन चुनने के लिए आपको बहुत हेल्पफुल भी रहेगी तो आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंट्रेस्टिंग जानकारी लेने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे  धन्यवाद | 

Post a Comment

Previous Post Next Post