How to become an Agriculture Field Officer With Full Information in Hindi

How to become an Agriculture Field Officer With Full Information in Hindi

How to become an Agriculture Field Officer With Full Information in Hindi दोस्तों 2022 के आते आते यह अंदाजा लगाया गया था कि इंडिया की एग्रीकल्चर इंडस्ट्री 63 हजार 506 बिलियन रुपए की हो जाएगी एग्रीकल्चर सेक्टर इतना बड़ा है कि देश की जीडीपी को भी बढ़ाता है और बड़े पैमाने पर लोगों का रोजगार भी इससे जुड़ा हुआ है | वैसे इस फील्ड में बहुत ही पॉपुलर जॉब प्रोफाइल है |

How to become an Agriculture Field Officer With Full Information in Hindi



Agriculture Field Officer का क्या काम होता है | 


जिसका नाम है एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के बनाए गए नियम कानूनों को लागू करना और उस एरिया में कृषि व्यवस्था को मेंन टेन रखने का काम एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का होता है दोस्तों इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलेगी आज के इस पोस्ट में तो इसके लिए सबसे पहले हमें समझना होगा की एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के रोल को एक एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को बैंक में स्केल पोस्ट ऑफिसर के तौर पर चुना जाता है 


और उन्हें जो जिम्मेदारियां दी जाती हैं वो है बैंक के एग्रीकल्चर पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाना एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की तैनाती जिस भी बैंक में होती है उसके एग्रीकल्चरल पोर्टफोलियो को यानी कि बैंक कृषि क्षेत्र में क्या कुछ करता है क्या सुविधाएं देता है लोन की क्या फैसिलिटी है क्या कुछ स्कीम है उनके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाना होता है इससे बैंक को कस्टमर्स भी मिलते हैं और बैंक का ट्रांजैक्शन भी बढ़ता है |  


दूसरा है एग्रीकल्चरल लोन को डिस्ट्रिब्यूट करना कृषि कार्य करने के लिए अगर कोई किसान लोन लेना चाहता है तो बैंक के जरिये उस लोन को किसानों के बीच डिस्ट्रिब्यूट करने की जिम्मेदारी भी एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर की ही होती है | तीसरा काम है लोन को रिव्यू करना लोन लेने के बाद ये देखना भी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का


ही काम है कि जिसने लोन लिया है वो किसान लोन चुका पाएगा या नहीं इसका सारा हिसाब रखना पड़ता है कि लोन न चुका पाने पर उसे बैंक के घाटे के तौर पर देखा जाएगा साथ ही ये भी देखना पड़ता है कि किसान अगर लोन चुकाने में असमर्थ है तो लोन माफ किया जा सकता है या नहीं नंबर 4 पर है अपने सीनियर्स को रिपोर्ट करना लोन चुका पाने की क्या सिचुएशन है किसान लोन चुका पाएगा या नहीं सारी डीटेल्स अपने किसी सीनियर मैनेजर को देना फील्ड ऑफिसर का काम होता है | 


नंबर 5 पर आता है NABARD और आरबीआई से कॉर्डिनेट करना ऐसे कई सारे छोटे क्षेत्रीय बैंक हैं जो आरबीआई से हैल्पर फंड पाते हैं | इन पैसों को सही से खर्च किया जा रहा है या नहीं और फंड्स का सही उपयोग हो रहा है या नहीं बैंक की तरफ से जानकारी भी नाबार्ड या आरबीआई को देना एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है | 


एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक डिग्री | 


इस प्रोफाइल पर जॉब पाने के लिए स्टूडेंट के पास सबसे पहले एग्रीकल्चरल इंजिनियरिंग या एग्रीकल्चरल साइन्स की बैचलर डिग्री होनी चाहिए | इसके अलावा भी कैंडिडेट एग्रीकल्चर के अलग अलग क्षेत्रों में जैसे कि हॉर्टिकल्चर, एनिमल हसबैंडरी, वेटनरी साइंस, डेरी साइंस, आदि |  


एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर के लिए आवश्यक योग्यता | (How to become an Agriculture Field Officer)



एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर के लिए आवश्यक योग्यता 

  • फिशरी साइन्स 
  • एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन 
  • कोऑपरेशन और बैंकिंग 
  • एग्रो फॉरेस्ट्री 
  • एग्रीकल्चरल बायोटेक्नॉलजी 
  • फूड साइंस 
  • एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट 
  • फूड टेक्नोलॉजी 
  • डेरी टेक्नोलॉजी 
  • और सेरीकल्चर

में डिग्री होल्डर है तो एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने योग्य होता है | एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री के लिए किसी भी स्टूडेंट का साइंस स्ट्रीम से हायर सेकंडरी पास करना जरूरी होता है फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ अगर अच्छी मैरिड हो तो पॉसिबल है कि मैरिट लिस्ट से ऐडमिशन मिल जाए या फिर अच्छी रैंक के साथ एग्जाम अगर क्वालिफाई करते हैं तो देश के टॉप एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिल सकता है |  


एंट्रेंस (प्रवेश) एग्जाम को ओल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर ऐडमिशन यानी ICARAIAAA आई सी ए आर ए आई ट्रिपल A कहते हैं | नैशनल टेस्टिंग एजेंसी एग्जाम करवाती है अंडर ग्रैजुएट पोस्ट ग्रैजुएट और डॉक्टरल प्रोग्राम्स के लिए ये एग्जाम अलग अलग किए जाते हैं जो साल में एक बार होते हैं और इस ऑनलाइन एग्जाम का ड्यूरेशन ढाई घंटे का होता है |


 Agriculture Field Officer एग्जाम 



जब आप एक एग्रीकल्चर ग्रैजुएट हो जाएंगे उसके बाद ही आपको एग्रीकल्चर पेड ऑफिसर बनने के लिए आईबीपीएस यानी इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन एग्जाम पास करना होगा | AFO या एग्रीकल्चर पेड ऑफिसर बनने के बाद कैंडिडेट की पोस्टिंग बैंक में होती है इसलिए एग्जाम देना पड़ता है | एग्जाम तीन स्टेज का होता है 

  1. प्रारंभिक एग्जाम 
  2. मेन एग्जाम 
  3. इंटरव्यू एग्जाम

प्रारंभिक एग्जाम दो घंटे का होता है जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं | सवाल हिंदी और इंग्लिश में रहते हैं हर चार गलत आन्सर पर एक नंबर काटा जाता है | 150 सवाल होते हैं जिन पर टोटल 125 माक्स होते हैं | इसे पास करने वाले कैंडिडेट को मेन एग्जाम देना पड़ता है | 


मेन एग्जाम जो 60 मास्क का होता है और ज्यादातर सवाल एग्रीकल्चर से रिलेटेड ही होते हैं जैसे एग्रीकल्चर, करंट अफेयर्स, रूरल वेलफेयर एक्टिविटीज इन इंडिया, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर स्मॉल इंडस्ट्रीज, एनिमल हसबैंडरी एंड टेक्नोलॉजी, आदि मेन एग्जाम को पास करने पर इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलता है | 


इंटरव्यू एग्जाम इंटरव्यू राउंड 15 से 20 मिनट का होता है जिसमें 100 मास्क होते हैं | 40 पर्सेंट मास्क मिलने पर कैंडिडेट को क्वालिफाई किया जाता है | SC/ST/OBC वाले कैंडिडेट्स को 35 % मिलने पर पास कर दिया जाता है इंटरव्यू लेने के लिए बैंक ऑफिसर्स का एक पैनल होता है जो कैंडिडेट के बारे में बैंकिंग सेक्टर, करंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, पर सवाल करते हैं |



एग्जाम में अप्लाई करने के लिए आयु सीमा | 



इंटरव्यू के लिए सारे डॉक्यूमेंट्स ले जाने होते हैं एग्जाम में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20 से कम और 30 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए लेकिन SC, ST, OBC, PWD, Ex -Serviceman, Widow, Divorced, जैसी कैटिगरी के लिए 10 साल तक का एज रिलैक्सेशन मिलता है | आईबीपीएस एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर एग्जाम की तैयारी बहुत ही सिस्टमैटिक मैनर से करनी होती है क्योंकि इसका सिलेबस जनरल नॉलेज रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज के अलावा भी एग्रीकल्चर के लगभग सभी टॉपिक्स को कवर करता है इसलिए सही स्टडी मटीरियल के साथ तैयारी करना जरूरी है | 


इस एग्जाम को देने के लिए जनरल OBC और Ex -Serviceman, कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को 600 रुपए और रिजर्व्ड कैटिगरी वालों को सौ रुपए की फीस देनी पड़ती है | आगे आईबीपीएस एयरफोर्स स्किल वन ऑफिसर की सैलरी लगभग 38 से 40 हजार रुपए के बीच होती है | 


और इसके अलावा भी हाउस लीज, पेट्रोल, न्यूज़ पेपर, मोबाइल, और ट्रेनिंग, के लिए अलग से अलाउंसेस मिलते हैं | हो सकता है कि किसी कैंडिडेट के अपने कुछ सवाल हों जैसे EFO बनने के बाद क्या कोई बैंक में जनरल मैनेजर की पोस्ट तक जा सकता है तो जवाब है हां करियर ग्रो करने के साथ साथ ऐसा पॉसिबल है गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको ऐसे कई सारे इंस्टीट्यूट्स मिल जाएंगे जो IBPS, EFO एग्जाम की कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर करवाते हैं | 


अपनी एंड से उनका बैकग्राउंड और ट्रैक रिकॉर्ड पता लगाकर आप कोचिंग ले सकते हैं तो अगर आप इस फील्ड  की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी तरफ से ऑल द बेस्ड, वैसे जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखकर भी जरूर बताइएगा कोई और सवाल है तो वो भी बता सकते हैं | धन्यवाद

महत्वपूर्ण लिंक 

Post a Comment

Previous Post Next Post