How to Start a Mobile Shop in Hindi 2022

How to Start a Mobile Shop 

How to Start a Mobile Shop दोस्तों जब से इंडिया में इंटरनेट सस्ता हुआ है और मनोरंजन के लिए ढेर सारे टीवी चैनल्स अप्लिकेशन स्पोर्ट्स चैनल्स वगैरह मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अवेलेबल हो गए हैं | इंडिया में लोगों का मोबाइल पर वक्त गुजारना काफी ज्यादा बढ़ गया है | इंडिया में एक यूजर मोबाइल पर चार गुना ज्यादा वक्त बिताता है और यह वक्त दिन के पांच घंटे तक पहुंच गया है | ( How to Start a Mobile Shop in Hindi )

Mobile Shop in Hindi

मोबाइल टेक्नोलॉजी दिन ब दिन बेहतर होती जा रही है इसीलिए अलार्म कैलकुलेटर नोटपैड कैलेंडर ईमेल जैसी बेसिक चीजें हम मोबाइल से ही करते हैं | इसके अलावा भी एडवांस्ड कैमरा होने से शूट और एडिट जैसे काम भी मोबाइल से हो जाते हैं |  


इसके बाद सोशल मीडिया है जिसपर पोस्टपेड नोटिफिकेशन लाइसेंस्ड कॉमेंट्स में काफी सारा टाइम चला जाता है आसान भाषा में कहें तो मोबाइल फोन अब हर इंसान के लिए अपनी एक अलग दुनिया बन गई है इसलिए इनकी जबरदस्त सेल है | अब अगर आप खुद की मोबाइल शॉप खोलना चाहते हैं तो आज मैं आपकी नॉलेज को बढ़ाऊगा मै आपको बताउगा कि मोबाइल शॉप की दुकान कैसे खोलें इंडिया में मोबाइल फोन का कंजप्शन इतना बढ़ गया है कि इंडिया में स्मार्ट फोन की शिपमेंट 3 परसेंट तक बढ़ गई है और 2021 के क्वॉर्टर वन में ही ये 38 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया है |  


2021 के डेटा के हिसाब से इंडिया में 760 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं इस बात में कोई डाउट नहीं है कि मोबाइल शॉपिंग प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल है | अब सीधे मेन टॉपिक पर आते हैं और आपको बताते हैं कि मोबाइल शॉप की दुकान कैसे खोलें और शॉप खोलने के लिए किन चीजों को फॉलो करना पड़ेगा | सबसे पहले शॉप के लिए स्पेस की बात करें तो एक ठीक ठाक मोबाइल फोन शॉप खोलने के लिए आप कम से कम 50 100 स्क्वायर फीट की जगह तो लेनी ही पड़ेगी |


अगर आप मार्केट में या किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इसके लिए स्पेस ले रहे हैं तो लोकेशन कितने प्रीमियम हैं उस हिसाब से किराया देना पड़ेगा और इसके बाद बारी आती है शॉप को डेकोरेट करने की मोबाइल फोन आजकल फैशनेबल हो गए हैं इसीलिए उन्हें डिस्प्ले करने के लिए और कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए आप दुकान को अच्छे से डिजाइन एंड डेकोरेट करवा सकते हैं | 


ये पूरी तरह से आपका डिसीजन होगा जिससे आपकी इन्वेस्टमेंट कम या ज्यादा हो सकती है | कई बार आप किसी स्पेसिफिक ब्रैंड के डिस्ट्रिब्यूटर बनते हैं तो कंपनी खुद आपकी शॉप के कुछ हिस्से को अपने ब्रैंड प्रजेंस के साथ डेकोरेट करवा देती है | 

मोबाइल शॉप  खोलने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन


आगे बारी आती है लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की अगर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की बात करें तो सबसे पहले आपको ट्रेड लाइसेंस लेना पड़ेगा जिसपर आपका पूरा बिजनेस चलेगा और उसी नाम से कस्टमर का बिल जेनरेट करेंगे और साथ ही आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी और इन फ्यूचर अगर आप बिजनेस को और बढ़ाना चाहेंगे तो लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप यानी कि LLP में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |


इसके अलावा भी अगर आप मोबाइल फोन और एक्सेसरीज़ बाहर से इम्पोर्ट करना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री गवर्मेंट इंडिया से इंपोर्टर एक्सपोर्टर कोड लेना होगा जो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | साथ ही आपको कॉम्पिटिशन की खबर रखनी होगी अगर आप किसी छोटी सी जगह में अपनी लोकल्टी में मोबाइल शॉप खोल रहे हैं और आप पहले व्यक्ति हैं तो शायद आपको इमीडिएट कॉम्पिटिशन फेस ना करना पड़े | लेकिन बड़े शहरों में ज्यादा कॉम्पिटिशन है इसलिए बाकी मोबाइल शॉप्स किस तरह के प्रोडक्ट्स मोबाइल्स एक्सेसरीज़ रख रहे हैं उन्हें किस दाम पर बेच रहे हैं ये सारी चीजें आपकी जानकारी में होनी चाहिए तभी आप मार्केट में अपनी जगह बना पाएंगे |


मोबाइल एक्सेसरीज



वैसे एक्सेसरीज की भी काफी ज्यादा डिमांड है मोबाइल फोन्स के लिए कवर, हेडफोन्स, इयरफोन, स्क्रीन गॉर्ड, चार्जर, केबल, जैसी चीजों में भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट है इसलिए आपको भी में इनकी अच्छी रेंज रखनी पड़ेगी ताकि कोई भी कस्टमर घूमकर ना चला जाए ये सारी चीजें आपको किसी अच्छे सप्लायर से लानी पड़ेगी | Hamee  इंडिया सेल वेल J.P.W मोबाइल एक्सेसरीज़ ऐसे ढेर सारे मैन्युफैक्चरर्स हैं जिनसे डील कर सकते हैं या उनके प्रोडक्ट्स मंगवा सकते हैं |



इसी के साथ डिजिटल पेमेंट मोड से आपके बिजनेस को फायदा होगा आजकल मोबाइल फोन का पेमेंट भी लोग गूगल पे पेटीएम या बैंक अकाउंट से करना पसंद करते हैं इसीलिए आपके पास डिजिटल पेटीएम फैसिलिटीज होनी चाहिए | साथ ही ढेर सारे कस्टमर्स मिलेंगे जो अपना फोन ईएमआई पर लेना पसंद करते हैं तो उनके लिए जीरो पर्सेंट फाइनेंस की सुविधा भी रख सकते हैं | एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, जैसे कई सारे बैंक से जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा देते हैं | तो इतना सब कुछ करने के बाद आगे आपकी नॉलेज आपके बिजनेस को बूस्ट कर सकती है |


खुद को अपडेटेड रखें



मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में अगर आप खुद को अपडेटेड रखेंगे तो इससे आप अपने कस्टमर्स की क्वेरीज सवाल और उनके कन्फ्यूजन को तुरंत दूर कर पाएंगे | इसलिए मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है कौन सी टेक्नोलॉजी डिमांड में है कौन सा कैमरा कौन सा प्रोसेसर और कौन से ब्रैंड का मोबाइल ज्यादा डिमांड में है | ऐसी जानकारी और अपडेट हमेशा आपको अच्छा बिजनेस दिलाने में मदद करेंगे क्योंकि कस्टमर्स भी आजकल फोन खरीदने से पहले रिव्यू विडियो देखकर आते हैं | तो आपको हमेशा उनसे एक कदम आगे रहना होगा और आपको अपना बिजनेस रेंज भी डिसाइड करना पड़ेगा क्योंकि मार्केट में आपको 5 हजार से लेकर के लाख रुपए तक के मोबाइल फोन्स मिल जाएंगे आपको ये डिसाइड करना होगा कि आप किस कैटेगरी के कस्टमर्स को सर्विस डिलिवर करेंगे | 




अगर मिड रेंज की बात करें तो 15 हजार से 30 हजार के बीच बहुत अच्छे फोन अवेलेबल हैं | और इन्हीं की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है तो उनके साथ डील करना ही आपको फायदे में रखेगा | अगर आपका कस्टमर कोई महंगा फोन मांग रहा है और वो आपके पास नहीं है तो उसे मंगवाने से पहले आप कस्टमर से एडवांस पेमेंट ले सकते हैं इससे आपको घाटा नहीं होगा सर्विस सेंटर की बात करें तो कई ऐसे मोबाइल शॉप है जो अपने यहां पर सर्विस सेंटर की फैसिलिटी भी रखते हैं | अगर आपके एरिया में ढेर सारे स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो आप सर्विस सेंटर भी खोल सकते हैं या शॉप खोलने के दो चार महीने के बाद भी खोल सकते हैं |  

अपनी शॉप का प्रमोशन करवाये | 


जब आपको कस्टमर्स की तरफ से इनक्वायरी आएगी कि आप सर्विसिंग करते हैं या नहीं तो अगर आपको इसमें प्रॉफिट का स्कोप दिखाई देता है तो आप आगे बढ़ सकते हैं या फिर किसी सर्विस सेंटर से कॉन्टेक्ट करके उन तक बिजनेस डायवर्ट करके कमीशन बेसिस पर भी आप काम कर सकते हैं | जहां तक ब्रैंडिंग की बात है तो अगर आप अपने एरिया के पहले मोबाइल शॉप डीलर हैं या फिर कोई एक्सक्लूसिव सर्विस लेकर आ रहे हैं तो सोशल मीडिया प्रमोशन से या फिर मीडिया ऐडवर्टाइजिंग के जरिए भी अपनी शॉप का प्रमोशन करवा सकते हैं | 



लोगों के कानों में अगर बात पहुंचेगी तो जरूरत पड़ने पर वो जरूर आपकी शॉप पर विजिट करेंगे अगर आप किसी मॉल के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकान ले रहे हैं तो ट्राई कीजिए कि जहां और भी बाकी दुकानें हैं वहां भी दुकान ली जाएं कई बार किसी बड़े टाउन में किसी सिंगल शॉप पर जाने के बदले लोग ये सोचते हैं कि मार्केट में ही जाया जाए ताकि वहां ज्यादा ऑप्शन्स मिलेंगे तो अगर अपने एरिया में आप इकलौते हैं या इक्का दुक्का दुकानें हैं तो कोई बात नहीं आपको स्टॉक के साथ दुकान को मेंनटेन रखना होगा |


महत्वपूर्ण लिंक 



 दुकान में आपके कितने प्रोडक्ट्स हैं कौन से ब्रैंड के मॉडल्स डिमांड में हैं और उनकी अवेलेबिलिटी आपके पास है या नहीं एक्सेसरीज है या नहीं इन सबके इन्वेंटरी को मैनेज कीजिए ताकि आपके कस्टमर्स को निराश ना होना पड़े | साथ ही दुकान को वन स्टॉप सॉल्यूशन बनाइए ताकि आपके कस्टमर की सारी जरूरतें आप से पूरी हो जाएं | अगर आपकी दुकान काफी बड़ी है और कस्टमर्स का फ्लो भी बना रहता है तो आपको जरूरत के हिसाब से स्टाफ भी रखना चाहिए जिससे आपका काम आसान हो जाए और आप एक ही वक्त पर ज्यादा कस्टमर्स को हैंडल कर पाएं | 



कस्टमर्स की डिटेल्स लेने के लिए बिल बनाने के लिए प्रोडक्ट दिखाने के लिए स्क्रीन गार्ड लगाने के लिए उनकी क्वेरीज को सॉल्व करने के लिए आप एक दो स्मार्ट बंदो को रख सकते हैं जो बातों में एक्सपर्ट हों या सेल्समैन की क्वॉलिटी हों तो यही कुछ सबसे जरूरी पॉइंट्स थे जो हमने आपको बता दिए | इसके अलावा भी आपका कोई दोस्त कोई रिश्तेदार या कोई बॉस इस बिजनेस में हैं तो आप उनसे और भी डीटेल्ड नॉलेज ले सकते हैं | आपको विडियो कैसा लगा कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post