10 सर्वश्रेष्ठ क्रोम एक्सटेंशन जो सभी Students के लिए बिल्कुल सही हैं |

आज हम बात करेंगे 10 सर्वश्रेष्ठ क्रोम एक्सटेंशन के बारे में जो के स्टूडेंट्स के लिए काफी इम्पॉर्टेंट है मैंने कुछ ऐसे एक्सटेंशन रिसर्च किये है जो सभी Students के लिए बिल्कुल सही हैं | सबसे पहला है (Mercury Reader)

10 सर्वश्रेष्ठ क्रोम एक्सटेंशन जो सभी Students के लिए बिल्कुल सही हैं |

1. Mercury Reader

Mercury Reader एक्सटेंशन हेल्प करता है आर्टिकल को पढ़ने में आसान बनाने के लिए जैसे की किसी ब्लॉग पर आप गए तो आपको ब्लॉग का आर्टिकल पढ़ने में आसानी होगी साइट पर जो ads वगैरा ज्यादा पॉपअप नहीं होंगे खासकर न्यूज़ साईट पर ज्यादातर ads शो होते है वहा पर आप इस एक्सटेंशन को यूज़ कर सकते है |  

2. Url Render

Url Render अगर कोई भी रिसर्च आप गूगल में करते है जैसे कि आपने सर्च किया गूगल पर 12 क्लास एग्जाम रिजल्ट तो जो भी लिस्ट होम पेज पर आएगा उसमे से आप जिस भी साइट पर माउस यानि कर्सर ले जायेगे वह साइट उसी पेज पर ओपन हो जाएगी | आप को साइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |  

3. Video Speed Control

Video Speed Control इस एक्सटेंशन की मदत से आप किसी भी साइट के वीडियो को फूल स्पीड में चलाकर देख सकते है | जैसे की मान लीजिये लीजिये आप किसी साइट पर वीडियो देख रहे है और आपके पास टाइम नहीं है | तो इस एक्सटेंशन की मद्त से आपको वीडियो का स्पीड बढ़ाने का ऑप्शन मिल जायेगा | 

4. Tell Me More

Tell Me More इस एक्सटेंशन की मदत से आप किसी भी साइट के आर्टिकल को उसी पेज पर पॉपअप कर सकते हो जैसे की आप कोई आर्टिकल पढ़ रहे हो और आपको समझ में नहीं आ रहा है | की यह क्या तो जैसे ही आप उस टॉपिक को सिलेक्ट करोगे तो अपने पेज पर बगल में विकिपीडिया का साइट उसी पेज पर पॉपअप हो जाएगा | उसी टॉपिक से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी | 

5. Grammarly for Chrome

Grammarly for Chrome यह एक्सटेंशन आपकी काफी मदत करता है | जब आप कही कुछ लिख रहे होते है | और आपके शब्द गलत हो जाते है तो यह एक्सटेंशन सब्दो को हाइलाइट करता है | और सही शब्दो का ऑप्शन दिखाता है | कि यहा पर ये शब्द होने चाहिए | 

6. Noisli 

Noisli यह एक्सटेंशन बैग्राउंड म्यूजिक के लिए है | यानि की शायद म्यूजिक को अलग अलग मोड में चलाना | मैंने इसे ट्राई नहीं किया है | लेकिन इसे आप ट्राई जरूर करे अगर आप स्टूडेंट है तो | 

7. vidIQ Vision for YouTube

vidIQ Vision for YouTube यह एक्सटेंशन बहुत ही पॉवरफुल है | इसकी मद्त से आप यूट्यूब का सारा डाटा देख सकते हो जैसे की वीडियो का टैग , कीवर्ड , SEO , रैंक , कम्पटीटर , यानि की आप यह समझ लो कि यूट्यूब का सारा मैनेजमेंट कर सकते हो | सभी यूटूबर इसी एक्सटेंशन इस्तमाल करते है 

8. Dark Reade

Dark Reade यह भी एक्सटेंशन बहुत पॉवरफुल है | इसकी मद्त से आप अपने सिस्टम को डार्क मोड़ में चला सकते है | जो लॅपटॉप या डेस्कटॉप की रोशनी होती है | यह ज्यादा देर काम करने की वजह से थोड़ा अजीब लगने लगती है | तो यह पर इस एक्सटेंशन को चला सकते है | बस इस एक्सटेंशन को ऑन कर लेना है | आपका लॅपटॉप या डेस्कटॉप डार्क मोड़ में हो जायेगा | 

9. Weava Highlighter - PDF & Webr

Weava Highlighter - PDF & Webr यह एक्सटेंशन आपकी मद्त करता किसी भी पेज को हाइलाइट करने के लिए | जैसे कि आप किसी साइट पर गए और किसी आर्टिकल को पढ़ रहे है | तो आप उस पेज के किसी भी हिस्से से कोई भी लाइन सेलेक्ट करके हाइलाइट कर सकते है | आप जितनी जगह चाहे उतनी जगह ऊपर नीचे बीच में कही भी | 

10. Similar Web

SimilarWeb यह एक्सटेंशन आपकी मद्त करता है किसी भी साइट का डेटा देखने के लिए | जैसे कि आप किसी साइट पर गए और किसी आर्टिकल को पढ़ रहे है और आपको जानकारी चाहिए कि इस साइट पर कितना ट्रैफिक आता होगा रैंकिंग , बैकलिंक , कौन सा  आर्टिकल रैंक कर रहा है यानि आप साइट का पूरी कुंडली देख सकते है | 

एक्सटेंशन यूज करने के क्या लाभ है |

दोस्तों मै आपको बता दू एक्सटेंशन यूज़ करने के बहुत सरे लाभ है | जब हम अपने सिस्टम पर कोई भी काम कर रहे होते है | तो एक्सटेंशन हमे उसी काम से रिलेटेड टॉपिक पर गाइड करते है | इससे हमारा समय काफी बच जाता है | जैसे कि मान लीजिये कोई आप को रास्ता बता रहा हो कि किधर जाना है और किधर नहीं जाना है |

Post a Comment

Previous Post Next Post