जानिए कैसे हैकर आपका मोबाइल हैक करता है | How Hackers Hack Your Mobile In Hindi.

आज हम बात करेंगे मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं दिल्ली में रहने वाले 75 साल के एस के कपूर जब सुबह सोकर उठे तब उनके मोबाइल में बैंक का एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उनके बैंक से चार लाख 70 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं लेकिन एस के कपूर ने बैंक से एक भी रकम नहीं निकाली थी | बिल्कुल इसी तरह लक्ष्मी नगर की रहने वाली एक महिला के मोबाइल में अचानक एक के बाद एक मैसेज आने लगे उनके खाते से लगातार पैसे निकाले जा रहे थे यह दोनों ही घटनाएं मोबाइल हैकिंग की हैं जहां मोबाइल हैकिंग आज के समय इंटरनेट के शातिर चोर मोबाइल को बड़ी आसानी से हैक करके आपके बैंक अकाउंट को खाली करने में लगे हुए हैं | 

जानिए कैसे हैकर आपका मोबाइल हैक करता है

लेकिन ये कैसे आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं कैसे आपका बैंक अकाउंट कुछ देर में खाली हो जाता है इस बात को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि आप गलती ना करें जो आज के समय हर एक मोबाइल यूजर कर रहा है | दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो गलतफहमी का शिकार हैं कि उनका मोबाइल फोन हैक नहीं हो सकता | खैर आप भी ऐसी किसी फितूर में जी रहे हैं तो आपको बता दें कि आज से कुछ समय पहले हैकरों ने ट्विटर जैसे बड़े सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया था | कई बड़ी बड़ी सेलिब्रिटीज के अकाउंट हैक हो चुके थे | इतना ही नहीं कई जाने माने यूट्यूबर के अकाउंट भी हैकर्स के हाथ लग चुके थे | अब आप ही बताइये मोबाइल फोन कौन सी बड़ी चीज लेकिन सच्चाई ये है कि मोबाइल फोन को हैक करना कोई आसान बात नहीं है बल्कि हैकर आपके मोबाइल फोन को तभी हैक कर सकता है जब आप उसे परमिशन दे | 

मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं | 

मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं
अब आप सोचेंगे कि भला आप हैकर को कैसे परमिशन दें अब आप जानबूझकर कर भले ही हैकर को अपने मोबाइल परमिशन दे या न दें लेकिन आपको शायद पता नहीं कि आप जाने अनजाने में कई बार हैकर्स को अपने मोबाइल फोन का कंट्रोल करने का पूरा कंट्रोल परमिशन दे देंते है | जी हां कई बार ऐसा होता है आपके जाने अनजाने में कई बार मैसेज के द्वारा आपके पास कुछ ऐसे मैसेजेस भी आते हैं जिसमें लिंक होता है बिना सोचे समझे कई लोग उस लिंक पर क्लिक कर देते है | अब ये समझ लीजिए कि हैकर और आपके मोबाइल में एक ऐसा कनेक्शन क्रिएट हो रहा है जिसकी मदद से हैकर आपके मोबाइल फोन को कहीं से भी एक्सेस कर सकता है | इसी तरह कई लोग गूगल में जाकर पैड ऐप के बदले मॉडिफाइड वर्जन फ्री ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं | ये पैड ऐप आपका फ्री वर्जन होता है वो भी बिल्कुल फ्री लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि जब पैड एप को मॉडिफाई करने में अगले ने कितनी मेहनत की होगी कोई फ्री में पैड सुबिधा क्यों देगा |

पैड ऐप को फ्री में डाऊनलोड न करें | 

ऐसे डेबलपर फ्री ऐप बनाते समय ये इसमें कुछ ऐसी कोड डाल देते हैं जिसकी वजह से जिस मोबाइल में एप को इंस्टॉल किया जाता है उस मोबाइल का पूरा कंट्रोल उस हैकर के पास चला जाता है | एप इंस्टॉल करने के बाद आपसे बहुत सारे परमिशन मांगता है आपकी फोटो गैलरी की परमिशन आपके कॉन्टैक्ट्स आपका स्टोरेज हर चीज की परमिशन मानने लगता है और बिना सोचे समझे उसे परमिशन आप देते रहते हैं | आप उस एप को बिना प्रॉब्लम के यूज करते है | अब आप सोच कर देखिए कि जिस मोबाइल में आपने बैंकिंग आप डाल रखा हुआ है उस मोबाइल में आपने हैकर का एक एप डाउनलोड कर लिया उसे आपने परमिशन भी दे दिया जाहिर है अब आपका  मोबाइल हैक होने से कोई नहीं रोक सकता | लेकिन ऐसा भी नहीं है कि गूगल प्ले स्टोर में मिलने वाले सारे आप सेफ्टी के बहुत सारे हैकर इस तरह के हैकिंग एप्स बनाकर गूगल प्ले स्टोर में अपलोड कर देते हैं जिसे गूगल की सिक्योरिटी भी ढूंढ नहीं पाती | अब जब इस एप को अपने मोबाइल में जब डालते हैं तो बकायदा उसे परमिशन भी दे देते हैं जिसके बाद आपका मोबाइल फोन हैक हो जाता है |

ऐसे किसी पैसे का लालच देने वाले लिंक पर क्लिक ना करें | 

बिल्कुल इसी तरह से आज के समय ढेरों मोबाइल हैक हो रहे है बैंक अकाउंट पूरी तरीके से खाली किए जा चुके हैं अब समझते हैं कि हैकर इसे हैकिंग प्रोसेस को करते कैसे हैं | ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया जाता है कि जब कभी भी आप किसी लिंक पर क्लिक करते है और कोई मोबाइल एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हैं तब आपके मोबाइल कंट्रोलर्स हैकर के पास चला जाता है जिसके बाद उस मोबाइल के सारे डेटा को खंगालना शुरू कर देता है | बाकी आपके सारे डेटा को वो अलग रखता है आपकी पर्सनल फोटोज पोस्ट चैट सबको अलग रखता  है | इसके बाद जैसे ही आप अपने बैंक अकाउंट में कोई भारी भरकम पैसा जमा कराते हैं | इस रकम का तुरंत एक नोटिफिकेशन हैकर तक पहुंच जाता है | बिना मौका गंवाए बिना देर किए हुए वो तुरंत आपके मोबाइल से चुराकर सारे बैंकिंग डेटा का फायदा उठाकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर देता है | 

लेकिन इसके अलावा हैकर्स आपके पर्सनल डेटा को चुराकर आपको ब्लैकमेल करना भी शुरू कर सकते हैं | अगर उनकी पहुंच आपके पास इन तस्वीरों तक पहुंच गई तो वह तस्वीरों की मद्त से आपको को ब्लैकमेल कर सकते है | आपसे पैसा मांग सकते है या फिर जो चाहें वो आपसे करवा सकते हैं | इस बात को समझ लीजिए इसी तरह से मोबाइल हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है इसलिए सभी हैकर्स से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए | सबसे पहले तो मैसेज में आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक ना कीजिए ऐसे ही किसी भी लिंक को जिसे आप जानते नहीं हैं उस पर क्लिक मत कीजिए |

केवल HTTPS साइट पर ही विजिट करें | 

इंटरनेट चलते समय जिस साइट पर https लिखा हो उसी साइट पे विजिट करे वर्ण स्कीप कर दे | कभी कभी मैसेज या नोटिफिकेशन के रूप में मोबाइल पर आ ही जाता है | और लिखा होता है इस लिंक को क्लिक कीजिए आप इतने रुपये मिलेंगे इस बात का भी ध्यान रखिए कि दुनिया में कोई भी आपको मुफ्त में पैसे नहीं देने वाला  नहीं है | इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लीजिए कि वो लिंक एक स्टेन्डर सोर्स से भेजा गया है कि वह डायरेक्ट सोर्स मतलब आपके पहचान वाले आपके रिलेटिव्स आपके फ्रेंड्स आपके कॉन्टैक्ट बुक में रहने वाले लोग है इन सब बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है 

वेबसाइट देखते देखते कभी कभी ऐसे ads शो होते हैं और हम उसपे क्लिक कर देते हैं लेकिन ऐसी आर्ट से बचें जो आपके मन में लालच पैदा करते हैं क्योंकि हो सकता है कि यह ads किसी हैकर का हो फालतू के एप डालकर अपने मोबाइल में ना रखें | इस तरह एप बनाने वाली कंपनी पर भी ध्यान दीजिए उसकी रेटिंग पर ध्यान दें अगर उसके रिव्यू पढ़कर आपको सुरच्छित लगता है तभी आप उस एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कीजिए वह एप इंस्टॉल करने के बाद फालतू की किसी भी तरह की कोई परमिशन मत दीजिए | लेकिन अगर कोई एप परमिशन ना देने की वजह से शुरू नहीं होता तो उस एप को तुरंत डिलीट कर दीजिए |

अगर ऐप बिना परमिशन के काम नहीं कर रहा है तो उसे अनइंस्टॉल कर दें 

अगर आप एप को परमिशन नहीं देते है और वो एप पूरी तरीके से काम नहीं कर रहा है तो कभी कभी हैकर्स जान बूझ कर ऐसा सेटअप प्लान करते हैं | की आप ऐप को सभी परमिशन दे दे | लेकिन यह आपके लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकता है अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड बार बार बदलते रहें इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को अपने फोन में सेव करके ना रखें | अपनी पर्सनल फोटोज किसी भी तरह की कोई पर्सनल जानकारी अपने फोन में ना रखें | क्योकि अगर एक बार आपका फोन हैक हुआ तो आपकी पर्सनल तस्वीरें इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी पहुंच सकती है | और हैकर्स  आपको ब्लैकमेल कर सकता है तो अगर इन सारी चीजों का खासतौर पर ध्यान रखेंगे तो आपका फोन कभी हैक नहीं हो सकता | आप अपने मोबाइल को सिर्फ अपनी जरूरत की चीज समझ अपनी जेब में ही रहने दीजिए नहीं तो यकीन मानिए छोटा सा मोबाइल फोन आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकता है | जितना हो सके इस पोस्ट को शेयर करें फेसबुक पर वाट्सअप पर ताकि लोग जागरूक हो सकें |

Post a Comment

Previous Post Next Post