बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है | Bollywood Vs South who is best.

साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा ने कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है एक ज़माना था जब बॉलीवुड की फिल्में 200 करोड़ के क्लब तक आसानी से पहुंच जाती थी | लेकिन आज ऐसी हालत हो चुकी है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में सिर्फ 6 लाख रुपये की भी कमाई नहीं कर पा रही हैं लेकिन जब आप दूसरी तरफ देखेंगे तो साउथ की फिल्में बड़ी आसानी से 200 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेती है वह भी तब जब पूरी दुनिया में महामारी का कहर तेजी से फैला हुआ है |

बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है

फिर ऐसा कौन सा वायरस बॉलीवुड के में घुस चुका है जो इसे लगातार बीमार कर रहा है | अगर हम 2020 के पहले देखें तो बॉलीवुड की एक या दो फिल्मों को छोड़कर कोई भी फिल्म नहीं जिसने 200 करोड़ क्लब में जाकर झंडे ना गाड़े हो फिर 2020 के बाद आप जानते हैं कि महामारी का दौर चला जाह्नवी कपूर की फिल्म आई रूही इस फिल्म को बनाने में पूरे 30 करोड़ रुपये खर्च आया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म सिर्फ 22 करोड़ रुपये की कमाई की वो भी तब जब अरसे बाद लोगो थियेटर जाने का मौका मिल रहा था | हालांकि देखा जाए तो जाह्नवी कपूर भी पुरानी अदाकारा नहीं है लेकिन आप सलमान खान जैसे सुपरस्टार के बारे में क्या कहेंगे | 

बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है |

आपको याद होगा आज से कुछ समय पहले सल्लू भाई की मूवी आई थी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को बनाने में पूरे 90 करोड़ का खर्चा आया लेकिन फिल्म ने सिर्फ 6 लाख रुपये कमाए लिहाजा छीना झपटी एक ऐसा समय था जब सलमान खान किसी मूवी के पोस्टर में दिख जाते तो मूवी अपने आप ही हिट हो जाती थी | फिर आज के समय सलमान खान का भी स्टारडम पूरी तरीके से फेल होता नजर आ रहा है फिल्मी सितारे अक्षय कुमार को भी बेहतरीन ऐक्टर माना जाता था | एक राजा की तरह अपने दम पर इस मुकाम को हासिल किया | हाल ही में उनकी फिल्में बेल बॉटम भी आपने देखी होंगी | 

इस फिल्म को बनाने का बजट पूरे 60 करोड़ रुपए का था यह फिल्म सिर्फ 30 करोड़ रुपये कमाए जी हां यह फिल्म सिर्फ आधी कमाई कर सकी वैसे बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप होने का दूसरा कारण यह भी है कि जितने बड़े बड़े निर्माता आज के समय अपने सुपरस्टार पर ही दांव लगाते हैं | अगर फिल्म मल्टी स्टारर है तो सभी का स्क्रीन टाइम बेहद सूझबूझ से तय किया जाता है | इन स्टार्स की वजह से छोटे किरदार और उनके रोल की अहमियत छिप जाती है ऐसे में यह फिल्म लीड स्टार पर फोकस हो जाती है जिसके बाद फिल्म की कहानी पूरी तरीके से अपनी जान दे देती है |

यूनिक कंटेंट ना होना फ्लॉप होने की एक वजह है |

आजकल की बॉलिवुड फिल्मों में कई बड़े बड़े सपोर्टिंग गतिविधि होने से आजकल इनकी फिल्में टूटती जा रही  आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ सालों से बड़े बड़े बॉलीवुड के साथ और ऐक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन जब कभी भी कोई बॉलीवुड मूवी बनती है तो बॉलिवुड के बड़े आकार के स्टारडम को सफल निर्माता के  आगे आगे झुकना पड़ता है | सेट पर स्टार्स अपनी अपनी चलाते अपनी मनमानी करते हैं जिसकी वजह से आज की फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं लेकिन इन सब के अलावा बॉलिवुड फिल्मों के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण है नयापन या यूनिक कंटेंट ना होना हरेक फिल्म में नयापन होना बहुत जरूरी है | 

जो नई स्टोरी बनी कॉन्टेंट हर किसी को पसंद आता लेकिन जब दर्शक वही कॉपी की सीन को बार बार देखते है दूसरे फिल्मो का कंटेंट बार बार रिपीट किया जाता है | तो लोगों को फिर ऐसी फिल्में पसंद नहीं आती है | आपने देखा होगा बहुत सारे सीन बहुत सारे डायलॉग मूवी से सीधे कॉपी ले लिए जाते हैं | इसके अलावा मैं कहूंगा कि बॉलिवुड फिल्म के निर्माता आजकल जब तक अपनी फिल्मों को गालियों से नहीं यूज़ करेंगे जब तक कम कपड़े पहनाकर अच्छी तरह से तड़कता भड़कता सीन नहीं दिखाएंगे तब तक इनकी फिल्में खत्म नहीं होती है | फिल्म निर्माताओं को लगता है कि हर किसी को ये सारी चीजें देखना पसंद है लेकिन आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई लोग हैं जिन्हे यह सब कुछ बिल्कुल भी पसंद नहीं आता हर कोई अपनी फैमिली के साथ फिल्म को देखना चाहता है | 

नग्नता और गालियां भी फ्लॉप होने की एक वजह है | 

लेकिन जब पारिवारिक फिल्मों में ही नग्नता होती है गालियां देते नजर आएंगे तो लोग बॉलीवुड को नजरअंदाज  करेंगे ही | लेकिन फिल्म को चलाने के लिए फिल्म निर्माता लगातार अपनी फिल्मों में गालियां और अश्लील पन्ना भरते जा रहे हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण है चंडीगढ़ करे आशिकी हालांकि फिल्म का कॉन्सेप्ट फिल्म की स्टोरी बिल्कुल नहीं थी लेकिन जानबूझकर सीन को चलाने के लिए इसमें अश्लीलता भरी गयी इस फिल्म को बनाने का खर्च तो 40 करोड़ तक पहुंच गयी लेकिन फिल्म 26 करोड़ रुपये ही कमा पायी | 

फिल्म घाटे का सौदा है देखा जाए तो हर एक बड़ी बजट की फिल्म में बहुत ही बारीकी से काम किया जाता है लेकिन कई बार बड़े बजट की फिल्मों के निर्देशक फिल्म के दृश्यों की बारीकियों पर ध्यान देना भूल जाते हैं | इसी तरह अर्जुन कपूर भी फिल्म संदीप और पिंकी फरार का बजट 25 करोड़ था लेकिन फिल्म 25 करोड़ कमा पायी सन 2020 के बाद से हम सभी ने देखा सुशांत सिंह की मौत के बाद लोगों को बड़े शब्द का मतलब पता चला | लोगों को समझ में आया कि कैसे बॉलीवुड में भी परिवारवाद तेजी से फल फूल रहा है | इसके बाद बॉलीवुड से निकला ड्रग शब्द उसकी हेडलाइन बन जाने में लोग राज भी मानने लगे | 

इसी के साथ साथ कास्टिंग काउच जैसी चीजों का भी पता चला इन सारी चीजों की वजह से भारतीयों ने धीरे धीरे बॉलीवुड को बायकॉट करना शुरू कर दिया आज की बात करें तो आज बॉलीवुड की हालत ऐसी हो गई है कि जो लोग कभी बड़े बड़े सुपरस्टार्स की मूर्ति की पूजा किया करते थे आज उनकी शक्ल देखना पसंद नहीं करते लोग अपने घरों में बैठकर ऑनलाइन नेट पर फिल्में देखना पसंद करते हैं लेकिन अगर वाकई में ऐसा है तो आप ये बताइये कि पुष्पा जैसी सौंदर्य फिल्म 300 करोड़ रुपए की कमाई कैसे कर पाती |

साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा सुपर हिट मूवी | 

आज के समय में फ्लेवर भी कुछ न कुछ चेंज हो चुका है अब अगर आप बार बार गाने दिखाकर भी हीरो हीरोइन को प्यार से जोड़ना चाहेंगे या फॉरेन लोकेशन उनको डांस कराएंगे तो ये तो पुराना है सब और वही बात करे साउथ इंडियन फिल्मों फिल्मों की तो आज की तारीख में एक्शन पर काफी पैसा खर्च किया जाता | उदाहरण के लिए साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा सुपर हिट मूवी उन्हें भव्य बनाया जाता है और कुछ हिट हुई है ऐसे में बाहुबली उठाने वालों में आर आर आर भी आने वाली उनकी फिल्मों में उनकी एक भव्यता है | 

उनकी फिल्मों में कम बजट दिखता है टेक्निकल नॉलेज रिक्तियां हमारी हिंदी फिल्मों जैसा किरदार अलग से नजर आता है | कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्मों में सुपर स्टार मायने नहीं रखता जो फिल्मों में कहानी मायने रखती है | तो फ्रेंड्स आप ने जाना की बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है | और लोग किस तरह के कंटेंट देखना पसंद करते है | उदाहरण के लिए मैंने इस आर्टिकल में पुष्पा मूवी का रिवीव दिया है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post