Hotstar VIP Plan क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं | What Is Hotstar Vip Pack.

हेलो दोस्तो नमस्कार मैं अपने ब्लॉग में आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूं | आशा करता हूं कि आप लोग बहुत अच्छे से होंगे जीवन में आप बहुत ज्यादा सफलता प्राप्त करे यही भगवान से मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूं दोस्तो आज के आर्टिकल में मैं आपको Hotstar VIP Plan क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं | What Is Hotstar Vip Pack के बारे में बताऊंगा | इसका क्या बेनिफिट है दोस्तो तो आज हम लोग ये सीखेंगे हॉट स्टार पीआईपी प्लान क्या है इसके क्या बेनिफिट होते हैं दोस्तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि हॉटस्टार ने 365 रुपए का एक न्यू सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है जो इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है |

Hotstar VIP Plan क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं

Hotstar VIP Plan क्या है | 

आपने अपने आईपीएल में हॉटस्टार वीआईपी मेम्बर को जरूर देखा होगा तो आज मै आपको हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के बारे में बताऊंगा इसका क्या बेनिफिट है व्यूअर्स का मानना है कि उनके डीटीएच प्लान प्राइज काफी बढ़ गए हैं इसलिए वो अब इंटरनेट पर आधारित और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम सेवा का इस्तमाल कर रहे हैं | जहां डीटीएच ऑपरेटर्स की एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा चल रही है वहीं स्टार टीवी की पॉपुलर एप हॉटस्टार ने एक नया प्लान पेश कर दिया है | जो डीटीएच ऑपरेटर्स को टक्कर दे रहा है तो मै इस प्लान के बारे में आपको विस्तार से यहां पर बताता हूं | सबसे पहले हम लोग जानते हैं कि Hotstar VIP Plan क्या है |

दोस्तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि हॉटस्टार वीआईपी प्लान हॉटस्टार का एक न्यू सक्सेसफुल प्लान है हॉटस्टार ने इस प्लान को डीटीएच ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए शुरू किया है | हॉटस्टार प्लान में अपने उपयोगकर्ताओं को ऐड फ्री कॉन्टेंट अनुभव के साथ लाइव स्ट्रीम, टीवी शोज, और मूवी सेवा प्रदान करता है जो फ्री वाले प्लान में उपलब्ध नहीं होते हैं हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन की कीमत 365 रुपए प्रति वर्ष है | यह प्लान डिश टीवी चैनलों से काफी ज्यादा बेहतर और सस्ता होता है |

Hotstar VIP मेम्बरशिप से क्या क्या मिलता है | 

अब जान लेते हैं कि Hotstar VIP मेम्बरशिप से क्या क्या मिलता है Hotstar VIP मेम्बरशिप में आपको सीमित लेकिन बेहतर सेवा मिलती है जैसे कि इसमें फ्री यूजर एक्सपीरियंस होगा | आप लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हो क्रिकेट देख सकते हो प्रीमियर लीग दे सकते हो फ़ॉर्मूला वन देख सकते हो जो मूवी आते हैं उसके प्रीमियर देख सकते हो जैसे कि जो न्यू इंडियन मूवी आते हैं उनके प्रीमियर देख सकते हो जो इंडियन टीवी शो होते हैं उनके लेटेस्ट ऐपिसोड आप देख सकते हो | इसके अलावा Hotstar में स्पेशल शो होते हैं वो भी आप यहां पर देख सकते हो इसका मतलब हुआ कि इस प्लान में आप लाइव क्रिकेट सभी आईपीएल मैच नवीनतम भारतीय फिल्में भारतीय टीवी शो के नए एपिसोड्स और हॉट स्टार स्पेशल शो बिना किसी परेशानी के ऐड फ्री एक्सपीरियंस के साथ यहां पर देख सकते हो  |

हॉटस्टार वीआईपी प्लान में आपको क्या नहीं मिलता है | 

अब हम लोग जान लेते हैं कि हॉटस्टार वीआईपी प्लान में आपको क्या नहीं मिलता है | इस प्लान में आपको अमेरिकन इंटरनैशनल टीवी शोज और मूवीज को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट आपको मिलता है यानी कि इसमें आप हॉलीवुड मूवी नहीं देख सकते इसके अलावा इस प्लान में आपको एचबीओ, एचक्यू , फॉक्स लाइव, नेशनल जियोग्राफी और अन्य इंग्लिश चैनल देखने को नहीं मिलते अगर आप हॉलीवुड फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आपको इसका दूसरा प्रीमियम प्लान लेना होगा आपको अपने करेंट प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं |

Hotstar VIP मेम्बरशिप प्लान क्यों लेना चाहिए | 

अब हम लोग जान लेते हैं कि हॉट स्टार वीआईपी मेम्बरशिप प्लान आपको क्यों खरीदना चाहिए मैंने जो आपको जानकारी दी है उससे आपको समझ में आ गया होगा कि हॉट स्टार वीआईपी प्लान क्या है और इसमें आपको क्या क्या सर्विस मिलती है | अगर आप आगामी क्रिकेट सत्र के दौरान लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते हो तो आप Hotstar वीआईपी प्लान ले सकते हो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस प्लान की सदस्यता लेने के बाद स्मार्ट टीवी के अलावा अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, और मोबाइल फोन किसी पर भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं | दूसरी बात अगर आप भारतीय फिल्मों के शौकीन हैं और नई नई हिंदी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो भी आपको हॉट स्टार वीआईपी मेम्बर बनने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगा तब भी यह आपके लिए बिल्कुल फायदेमंद साबित होगा अगर आप इंडियन टीवी सीरियल में इंट्रेस्ट रखते हो तो भी आपको ये मेम्बरशिप जो है आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा | यह सेवा महिलाओं के लिए काफी बेहतर है |

क्या Hotstar वीआईपी प्लान DTH से बेहतर है | 

अब यहां पर हम जानेगे दोस्तों कि क्या Hotstar वीआईपी प्लान DTH से बेहतर है या नहीं अगर आप हॉट स्टार वीआईपी सब्क्रिप्शन के प्लान को उसी तरह की डिश टीवी, टाटा स्काई, या एयर टेल, डिजिटल प्लान से कंपेयर करके देखिएगा तो आपका सारा जो कंफ्यूजन है वो क्लियर हो जाएगा | हॉट स्टार अपनी वीआईपी प्लान में DTH से अधिक सामग्री साल भर के लिए प्रदान करता है | इस वीआईपी प्लान में यूजर्स को क्रिकेट प्रीमियम लीग और बहुत कुछ देखने को मिलता है | इसी के साथ इस प्लान में यूजर मोस्ट पॉपुलर और ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्में मनोरंजन शो भी देख सकते हैं | हालांकि इस प्लान में अमेरिकन टीवी शो और हॉलीवुड फिल्मो को सम्मिलित नहीं किया गया है लेकिन यह प्लान DTH की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है क्योंकि इस प्लान की मदद से आप कहीं भी अपनी स्मार्ट फोन, टैबलेट, लैपटॉप, में कहीं पर भी जाकर सो वगेरह देख सकते हो | 

अगर आप टाटा स्काई में ऐसा ही एक पैक बाय करते हो तो उसमे आपको 500 से लेकर 600 रुपये तक सारी सर्विसेस मिल पाती है | इस चैनल का कीमत बहुत ज्यादा होता है लेकिन हॉट स्टार वीआईपी प्लान की तुलना में डिश टीवी में इंटरटेनमेंट चैनल्स के ज्यादा विकल्प होते हैं | इसमें टीवी शोज, म्यूजिक, मूवी, किड्स, के अलावा और कयी भी चैनल जो है एवेलेबल रहते हैं | लेकिन अगर हम साल भर की बात करें तो आपको साल भर के लिए लगभग 72 सौ रुपये चुकाने होते हैं | अंतर यहां पर साफ है हॉटस्टार वीआईपी प्लान्स साफ तौर पर डीटीएच ऑपरेटर को मात दे रहा है | 

क्योंकि 72 सौ रुपये आपको यहां पर एक साल का देना पड़ रहा है लेकिन अगर आप Hotstar वीआईपी प्लानकी बात करें तो यहां पर आपको केवल 365 रुपए सलाना देने पड़ रहे हैं भले ही हॉटस्टार वीआईपी प्लान में डिश टीवी की तुलना में कम चैनल विकल्प मिलते हैं लेकिन कीमत के मामले में हॉटस्टार वीआईपी प्लान का ही ज्यादा बेहतर होता है | अगर आप अपनी वाई फाई इंटरनेट डाटा की कीमतों को भी इसमें शामिल करें तो भी इस प्लान की कीमतें डीटीएच से कम ही होगी | अगर आपको अधिक विकल्प चाहिए तो आपको डीटीएच का चुनाव करना चाहिए | दोस्तों मैंने आपको यहा बताया कि हॉटस्टार वीआईपी प्लान क्या है और इसके क्या क्या बेनिफिट होते हैं और क्यों यह बेहतर है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post