आईओएस (iOS) क्या है | पूरी जानकारी हिंदी में | What is IPhone With Full Information.

आईफोन क्या है इसके बारे में मुझे आपको बताने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये तो आप सभी को पता है कि आईफोन एक बेहतरीन क्वालिटी का स्मार्टफोन है | विश्व भर में आईफोन की लोकप्रियता और ज्यादा कीमत के कारण अधिकतर लोग इसे पसंद करते हैं | आज आईफोन ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है आईफोन क्या है इसके बारे में तो आप जरूर जानते हैं लेकिन क्या आपको इसकी खासियत और इसके फायदे के बारे में पता है जिसकी वजह से ये आईफोन इतना महंगा होने के बावजूद भी लोग इसे किसी भी हालत में खरीदना चाहते हैं |

आईओएस (iOS) क्या है | पूरी जानकारी हिंदी में |
Image credit pixabay

आईफोन कब और कहा लॉन्च हुआ था |

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको आईफोन से जुडी सभी जानकारी देने वाला हूं जिसे जानने के बाद आप आईफोन के दीवाने हो जाएंगे तो सबसे पहले हम जानेंगे कि आईफोन क्या है | आईफोन एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया स्मार्टफोन है | जिसे कंप्यूटर आईपॉड डिजिटल कैमरा और सेल्युलर फोन की सारी खूबी को एक साथ जोड़कर बनाया गया है आईफोन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है | जो दूसरे मोबाइल प्लेटफॉर्म के आपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग है एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स ने अपना पहला आईफोन जनवरी 2007 को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया था |

आईफोन को लॉन्च कर ऐपल कंपनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा कर दिया था ये पहला सबूत है जिसमें टच स्क्रीन इंटरफेस की शुरुवात की गयी थी जो अपने आप में एक अजूबा था | उस वक्त स्टीव जॉब्स का मानना था कि यह आईफोन अपने वक्त से पांच साल आगे है यानि कि इसके फीचर्स बाकी के स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी एडवांस थे | इसके बाद से मोबाइल में टचस्क्रीन का आइडिया मार्किट में सबसे ज्यादा लोकप्रीय हो गया | 

आईफोन की सेलिगं बाजार में कितनी है | 

एप्पल ने अपने पहले आईफोन की रिलीज करने के शुरुआती 5 महीनों में 13 मिलियन फोन मार्केट में बेचे थे इसकी संख्या बढ़कर 2010 में 70 मिलियन तक पहुंच गई जिसका स्मार्टफोन की दुनिया में एक रिकॉर्ड बन गया था | फिर साल 2011 में ऐपल ने ये घोषणा की कि उन्होंने करीब 700 मिलियन आईफोन्स की सेलिंग कर ली है | आईफोन के ऐप स्टोर में तकरीबन 2 मिलियन ऐप उपलब्ध है जिसमे कुछ फ्री और कुछ पेड ऐप है | ऐपल के ऐप्स को दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है आईफोन एक स्मार्टफोन है लेकिन इसको कंप्यूटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि कंप्यूटर के सभी फीचर्स को इस फोन में डाल कर बनाया गया है |

इस फोन में इंटरनेट सबसे तेज प्रवेश करता है जिसकी मदद से आप इंटरनेट पर होने वाले सभी काम तेजी से कर पाएंगे | आईफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन को कोई भी हैक नहीं कर सकता एंड्रॉयड और विंडोज के मुकाबले आईफोन ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि एप्पल की सभी डिवाइसेज़ में सिक्योरिटी पर खास फीचर दिया जाता है | इसका सीधा कारण यह है कि ऐपल आईफोन की डिवाइसेज़ में किसी भी ऐप को अपने आप रन करने की अनुमति नहीं देता है इससे वायरस का डिवाइस में आना नामुमकिन हो जाता है और सारे पर्सनल डेटा सुरक्षित रहते हैं |

आईफोन की कीमत क्या है | 

ऐपल नियमित रूप से अपने आईफोन मॉडल्स रिलीज़ करता रहता है हर मॉडल के साथ आपको नए फीचर्स नए डिजाइन और नए लुक्स देखने को मिलेंगे | अभी तक आईफोन के करीब 21 मॉडल्स मार्केट में आ चुके हैं और हर मॉडल की रकम की शुरुवात 40 हजार या 50 हजार से सुरु होती है | एक नए मॉडल के लॉन्च के बाद ही पुराने मॉडल की प्राइस को कम किया जाता है अब तक के आईफोन मॉडल्स के ये कुछ खास नाम हैं | 

आईफोन मॉडल्स के नाम | 

  • आईफोन म्यूजिक 
  • आईफोन थ्रीजी 
  • आईफोन रिलीजियस 
  • आईफोन फोन 4एस 
  • आईफोन फाइव 
  • आईफोन 5सी 
  • आईफोन फाइव एस 
  • आईफोन सिक्स 
  • आईफोन सिक्स प्लस 
  • आईफोन सिक्स एक्स 
  • आईफोन सिक्स एस प्लस 
  • आईफोन एसई 
  • आईफोन सेवेन 
  • आईफोन सेवन प्लस 
  • आईफोन 8 
  • आईफोन एक्स 
  • आईफोन ऐक्सेस 
  • आईफोन एक्स एस मैक्स

दोस्तो अब जानेंगे की आईफोन की क्या खासियत है और इसके क्या फायदे हैं | 

  1. तो इसका पहला फायदा यह है की ऐपल एक ऐसी अकेली कंपनी है जो आईफोन बनाती है और उसके साथ वो इस डिवाइस पर चलने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को भी खुद ही डिजाइन करती है | इसकी वजह से आईफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर इसका पूरा कंट्रोल रहता है यही कारण है कि आईफोन की क्वालिटी बनावट तथा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की क्षमता काफी अच्छी होती है | 
  2. दूसरा फायदा दूसरी डिवाइसेज में आपको ओवरहीटिंग और हेवी की समस्या आसानी से देखने को मिल जाती है लेकिन आईफोन में यह समस्या बहुत ही कम होती है | आईफोन ज्यादा स्मूद होते हैं और बहुत ही कम हेंग होते हैं इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वो एक साथ मिलकर बेहतर परफॉर्मेंस दे सकें | 
  3. तीसरा फायदा आईफोन में बहुत ही बेहतर सीपीयू और जीपीयू होता है जिससे इसकी परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइजेशन बढ़ जाती है | सीपीयू और जीपीयू बढ़िया होने की वजह से इसमें आपको गेम्स भी बहुत स्मूद चलते हैं | 
  4. चौथा फायदा आईफोन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है जो दूसरे आपरेटिंग सिस्टम से बेहतर होता है | आईफोन हर साल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में नए नए फीचर्स देकर उसको अपडेट करता रहता है | जब भी ऐपल कंपनी आईफोन के लिए नए वर्जन को लॉन्च करती है उसी दिन ऐपल के आईफोन डिवाइसिस में सॉफ्टवेयर अपडेट होने लगते है | चाहे वो मॉडल नया हो या पुराना सभी में नए वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम काम करने लग जाता है
  5. पांचवा फायदा ऐपल के सभी डिवाइसिस बहुत ही मजबूत होते हैं और उनकी कार्यक्षमता जबरदस्त होती है | आईफोन का आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही ज्यादा मजबूत होता है जिसमें इसकी खामियां और दुर्घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं | 
  6. छठा फायदा आईफोन की बैटरी लाइफ सबसे बेहतर होती है | आईफोन के पुराने मॉडल से उसमें बैटरी को रोज चार्ज करना जरूरी होता था अब आईफोन की बैटरी की क्षमता कई गुना बढ़ गई है जिसे बिना चार्ज के 2 से 3 दिन तक चलाया जा सकता है |
  7. सातवां फायदा आईफोन को ऐपल के बनाए गए दूसरे डिवाइसेस जैसे मैक, आईपैड, आईपॉड, से भी बहुत आसानी से जोड़ा जा सकता है | अगर आईफोन और मैकबुक ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉस्ट वर्जन पर रन कर रही है तो आप जो काम आईफोन पर अपने घर में कर रहे हैं वो आप अपने ऑफिस के मैक कंप्यूटर पर आसानी से प्राप्त कर प्रयोग कर सकते हैं | 
  8. आठवां फायदा आईफोन की कैमरा क्वालिटी सबसे बेस्ट है | इस फोन के द्वारा ली गई पिक्चर की क्वालिटी डीएसएलआर कैमरे से ली गई पिक्चर क्वालिटी के बराबर है | बेहतरीन कैमरा क्वालिटी होने की वजह से ही आईफोन इतना महंगा होता है क्योंकि ऐपल कंपनी अपने फीचर्स के बजाय क्वालिटी पर अधिक ध्यान देता है | 
  9. नववां फायदा आईफोन का यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा होता है और सिंपल भी होता है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है लेकिन हम अपने अनुसार आईफोन को कस्टमाइज नहीं कर सकते जैसा कि हम दूसरे फोन में कर सकते हैं |  
  10. दसवां फायदा आईफोन की कस्टमर सर्विस भी बहुत अच्छी है |  हम जब भी कोई नया फोन लेते हैं तो शुरू शुरू में वो काफी स्मूद और अच्छा चलता है लेकिन समय के साथ फोन की कार्य करने की गति में कमी आने लगती है | जैसे जैसे फोन पुराना होने लगता है उसमें काफी सारी दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं | फोन को रिपेयर कराने के लिए हम कस्टमर सर्विस सेंटर के चक्कर काटते रहते हैं | लेकिन कोई समाधान नहीं मिल पाता है अगर आईफोन के साथ ऐसी कोई स्थिति बनती है | तो ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको ऐसे बहुत से आर्टिकल मिल जाएंगे जिनमें आपको अपने आईफोन में होने वाली दिक्कतों का समाधान मिल सकता है | और अगर आपको समाधान न मिल पाए तो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से आप बात करके अपना फोन रिपेयर करवा सकते हैं | 


इसकी एक और अच्छी बात है कि अगर आपका फोन रिपेयर नहीं हो पाता है तो ऐपल कंपनी आपको उस फोन के बदले नया फोन दे देती है | जो कि दूसरे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा बिल्कुल भी नहीं है तो आशा है कि आपको इस आर्टिकल में आई फोन क्या है | और इसके फायदे से जुड़ी सारी जानकारियां मिल गई होंगी | मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल के जरिए आपको दिए गए विषयों पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ताकि आपको कहीं और जाना न पड़े | इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बता सकते हैं | ताकि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सकें और अगर आपको हमारी आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक भी हमारी जानकारी पहुंच सके | 



और हां हमारे साइट को फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें और हमारे आर्टिकल को सबसे पहले देखने के लिए दोस्तो फिलहाल मुझे दीजिए इजाजत हमारी मुलाकात आपसे बहुत जल्द होगी हमारे अगले आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद | 

Post a Comment

Previous Post Next Post