फोन को गरम और हैंग होने से कैसे बचाए | How to prevent phone from overheating and hanging.

क्या कभी आपने सोचा है कि जो मोबाइल आप यूज कर रहे हैं उसकी लाइफ सिर्फ डेढ़ से दो साल रह गई है | आजकल आप कितना भी महेगा मोबाइल लेकर आ जाएं | आपको 1 से 2 साल में ये फीलिंग आने लगती कि ये शायद मोबइल चेंज कर देना चाहिए इसके पीछे खास दो वजह हो सकती है पहली वजह कि या तो आपके मोबाइल का जो सॉफ्टवेयर है वो इतना अपडेटेड नहीं है या तो फिर उसका प्रोसेसर जो है वो इतना अच्छा नहीं है तो ऐसे में आपको लगता है कि हॉ समय के साथ मुझे मोबइल चेंज कर लेना चाहिए |

फोन को गरम और हैंग होने से कैसे बचाए |

क्या आपका मोबाइल गर्म होना शुरू हो गया है या हैंग होना शुरू हो गया है यदि वजह पहली है तो समझ में आता है कि Phone अपडेट हो जाना चाहिए लेकिन यदि वजह दूसरी है तो उसमें आपकी अपनी लापरवाही या आपकी मिस हैंडलिंग हो सकती है | फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल को हैंग होने से और गर्म होने से बचा सकते हैं सिंपली इन टिप्स को फॉलो करे | चलिए पहले हम समझते हैं उस रीजन को जिसकी वजह से हमारा फोन हैंग हो जाता है और गरम हो जाता है |

किस तरीके से आप अपने मोबाइल को हैंग होने से और गर्म होने से बचा सकते हैं |

1. नंबर 1 इसके लिए सबसे पहले मान लीजिये हमारे पास एक ऐसा कमरा है जिसमें हर चीज व्यवस्थित है और अपनी अपनी जगह पर रखी हुई है कमरा पूरा खाली है और आपको यहां पर कुछ चाहिए |

2. नंबर 2 मान लीजिये हमारे पास एक ऐसा और कमरा है जिसमें हर चीज पूरा बिखरा हुआ है | कोई भी चीज अपनी जगह पर नहीं है और जरूरत से ज्यादा कमरा भरा हुआ है मेरा आपसे एक प्रश्न यह है | की यदि आपको कोई किताब इन दोनों कमरों में ढूंढनी है तो किस कमरे में आप आसानी से ढूंढ पाएंगे जो कमरा हुआ है या जो कमरा ब्यवस्थित रूप में है | फ्रेंड्स यही नियम हमारे मोबाइल पर अप्लाई होता है यदि आपका फोन स्टोरेज अन्य एप्लीकेशन से भरा हुआ है | कैस से भरा हुआ है या ऐसी बहुत सारी फोटोज और वीडियोज हैं जो आप यूज नहीं करते हैं यदि उनसे भरा हुआ है तो आपका प्रोसेसर चाहे वह कितना भी हैवी क्यों न हो उसे ढूंढने में उसे बहुत मशक्कत करनी पड़ती है | 

और इस पूरे प्रॉसेस में फोन आपका टाइम कंज्यूम करता है और धीरे धीरे गर्म होना शुरू हो जाता है तो मेरी आप सभी से गुजारिश है प्लीज आप अपने फोन के स्टोरेज को टाइम टू टाइम रिसाइकिल करते रहें | उसे खाली करते रहें और उन्हीं अप्लीकेशंस को रखें जो आपके लिए बहुत जरूरी है इस बात का मतलब यह है कि आप अपने टोटल फोन मेमरी को फ्री रखें एग्जाम्पल यदि आपकी टोटल मेमरी है 64 जीबी तो कम से कम आप 15 से 20 जीबी खाली रखें ताकि आप अच्छे से वर्क कर पाएं | 

फालतू के एप्लिकेशन न रखे | 

बहुत सारी आपको ऐप्लिकेशन की लिस्ट मिलेगी फ्रेंड्स कितने ही अप्लीकेशन जो हैं हम इन्स्टॉल कर लेते हैं उन्हें यूज करते हैं और जब हम उन्हें अनइंस्टॉल कर देते हैं उसके बाद भी उनकी कुछ फाइल्स टेंपरेरी फाइल्स हमारे इंटरनल स्टोरेज में रहती हैं जो काफी सारा स्पेस खाती हैं और यह स्पेस आपकी पूरी मूवी की स्पीड को स्लो कर देता है |

ऑटो अपडेट ऐप्स बंद कर दे प्ले स्टोर जाकर

मेरी आप सभी से रिक्वेस्ट है की प्लीज टाइम टू टाइम अपने स्टोरेज को मॉनिटर करते रहें | ऑटो अपडेट ऐप्स बंद कर दे प्ले स्टोर जाकर क्योकि जब भी आप अपना नेटवर्क चालू करते हो तो प्लेस्टोर ऐप्लिकेशन को अपडेट करना शुरू कर देता है जो बैकग्राउंड में इस पूरे प्रोसेस को आपके मोबाइल को स्लो कर देते हैं तो आप इसे ऑटो अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर बंद कर दें | 

नेक्स्ट आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं सेटिंग को टैप करने के बाद यहां सबसे नीचे आएं और अबाउट फोन को टैप करें अबाउट फोन को टैप करने के बाद यहां सबसे नीचे आ जाये बिल्ड नंबर आप्शन को आप सात बार टैप करें वन, टू, थ्री, फोर, फाइव, सिक्स, सेवन, जैसे आप सेवन बार टैप करते हैं तो आपको एक नया आप्शन देखने को मिल जाता है | डेवलेपर आप्शन यह आप्शन आपको वहां पर सात बार टैप करने पर एक्टिवेट हो जाता है आप इस ऑप्शन में जाएं और यहां धीरे धीरे नीचे आएं नीचे आने के बाद सबसे नीचे आ जाएं |
 
इस जगह पर  बैकग्राउंड प्रॉसेस लिमिट आपका फोन जो बैकग्राउंड में काम कर रहा है आप उस लिमिट को सेट कर सकते हैं | यहां पर आपको No बैकग्राउंड प्रोसेस को एक्टिवेट कर देना है इसके बाद हमारा फोन कुछ भी बैकग्राउंड ऐक्टिविटी नहीं करेगा और हैंग होना बंद हो जाएगा |

अपने मोबाइल के कैश को हप्ते में एक बार क्लियर (साफ ) करते रहे |

1 . अपने फ़ोन के सेटिंग में जाये 
2. ऐप्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करे 
3 . ऐप्स को चुने 
4 . कैश साफ करे पर क्लीक करे (हो गया )

Note : डेटा किलीन पर क्लीक ना करे नहीं तो ऐप रिस्टार्ट हो जायेगा यानि ऐप साइन आउट हो जायेगा | तो दोस्तों इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोन को गरम और हैंग होने से बचा सकते है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post