3 सबसे उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स जो हर स्मार्टफोन यूजर को जरूर जानना चाहिए | Useful Tips & Tricks Every Smartphone.

फोन का इस्तेमाल आजकल कौन नहीं करता हममें से सभी लोग फोन यूज करते हैं और यही हमारी जिंदगी का एक इम्पॉर्टेंट हिस्सा भी बन चुका है | लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं | जिनको फोन के कुछ  इम्पोर्टेन्ट  सीक्रेट, कोड्स, जो की यूजफुल होते हैं | कुछ इम्पॉर्टेंट टिप्स और ट्रिक्स या कह लो फीचर हैं बहुत ही कम लोग जानते हैं |

3 सबसे उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स जो हर स्मार्टफोन यूजर को जरूर जानना चाहिए

और बहुत ही कम लोग इनका इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप एक एंड्राइड यूजर हो इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में आपको मै जो कुछ भी बताने वाला ये सब चीजें आपको जरूर पता होनी चाहिए | अगर आप एक एंड्राइड यूजर हो तो ये फीचर, सीक्रेट कोड, आपके लिए काफी ज्यादा काम आने वाला है और आपको इनके बारे में जरूर पता होना चाहिए | तो अगर आप इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े |


तो जो सबसे पहला इम्पॉर्टेंट टिप है बहुत यूजफुल है और आपके बहुत काम आ सकता है कई बार हम चाहते हैं कि हमारे फोन में जो भी आउटगोइंग कॉल या कहें जिसको भी हम फोन करते हैं वो हम चाहते हैं कि बंद हो जाये ब्लॉक कर दे उसे | और बिना हमारे परमिशन के कोई भी हमारे फोन से किसी को भी कॉल नहीं कर पाए ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हमारे फ्रेंड्स या हमारे रिलेटिव हम से फोन ले लेते हैं तो हमें डर लगता है कि कहीं हमारे किसे जानने वाले को ऐसे फोन ना कर दे और कही कोई उल्टा सुलटा न बोल दें या फिर आपके कॉल लोग से किसी को कॉल ना कर दें आपसे कोई मजाक ना कर लें | इस तरह का आपको डर लगता है तो ऐसे में अगर आप चाहते हो कि आपके फोन में जो भी आउटगोइंग कॉल्स हैं वो ब्लॉक हो जाएं कुछ समय के लिए जब तक आप चाहते हो और उसके बाद वापस जब आपको फोन करना हो तब आप उसे वापस डिसेबल कर सकते हो |

टिप्स और ट्रिक्स 1 आपके फोन से कोई फोन नहीं कर पायेगा | 

तो यहां पर ये सब बहुत आसान है करना यहां पर आप चाहते हो कि आउटगोइंग कॉल ब्लॉक हो जाए तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल के डायल में जाना है और वहां पर आपको टाइप करना होगा **31 # और कॉलिंग का बटन दबा देना है तो जैसे ही आप कॉलिंग का बटन दबाएंगे तो आपके फोन में सभी आउटगोइंग कॉल ब्लॉक हो जाएंगे उसके बाद कोई भी यूजर आपके फोन से कॉल करेगा किसी भी नम्बर पर तो कॉल नहीं जाएगा | इसको  वापस डीएक्टिवेट (बंद) करने लिए वापस आपको अपनी डायल में जाना है *#31 # और कॉलिंग का बटन दबाने के बाद ये फीचर डिसेबल हो जाएगा या फिर कह लो बंद हो जाएगा उसके बाद आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं | तो ये फीचर बेसिकली करता है आपके फोन में जो भी शो माई कॉलर आईडी उसे हाइड कर देता है जिसकी वजह से आपके फोन से कॉल नहीं जा पाता तो ऐसे कंडिशन में अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की आउटगोइंग कॉल ब्लॉक हो जाए तो आप इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं |

टिप्स और ट्रिक्स 2 फोन में ऐप का नोटिफिकेशन कैसे बंद करे | 

यह टिप्स और ट्रिक्स बहुत यूजफुल है और शायद आप इस प्रॉब्लम को फेस कर चुके होंगे या फिर शायद आप इस प्रॉब्लम को फेस कर रहे होंगे आपने देखा होगा जब अपने फोन में आप तरह तरह के बहुत सारे ऐप इंस्टॉल कर लेते है | तो आपके फोन में बार बार बहुत सारे फालतू नोटिफिकेशन आते रहते हैं | जिनका कोई भी काम नहीं होता है फिर भी उनके जो भी नोटिफिकेशन हैं | वो आपको बार बार आते हैं तो ऐसे में आप इरिटेट लगातार परेशान रहते हो तो अगर आप सोच रहे है की इस नोटिफिकेशन को किस तरह से बंद किया जाये तो आपके फोन में सेटिंग्स में जाकर एक ऑप्शन मिल जाता है | जहां पर आप अपने फालतू नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं नोटिफिकेशन बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाना होगा | और यहां पर आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा ऐप (ऐप ) पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप जिस भी ऐप के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं उस ऐप पर क्लिक करना होगा इसके बाद ऊपर नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा उस बॉक्स को अनचेक कर देना है आपका नोटिफिकेशन बंद हो जायेगा | 

टिप्स और ट्रिक्स 3 फोन में कुछ भी प्रॉब्लम तो नहीं है कैसे चेक करे | 


अब जो टिप्स और ट्रिक्स है वो आपके काफी ज्यादा काम आने वाला है जिसका नाम है | टेस्ट मोड से आप अपने फोन को चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में कुछ भी प्रॉब्लम तो नहीं है जो डिस्प्ले है वो सही से चल रहा है या नहीं जो भी सेंसर्स है वो काम कर रहा है या नहीं वाइब्रेशन काम कर रहा है या नहीं जो भी स्पीकर है वो अच्छे से काम कर रहे हैं या मोबाइल का टच अच्छे से काम कर रहे हैं या नहीं तो अगर ये सब प्रॉब्लम है | तो इसके एक सीक्रेट कोड है जिसकी मदद से आप अपने फोन को टेस्ट कर सकते हैं | 


तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि ये जो कोड है हो सकता है कि आपके फोन में ना काम करें हो सकता आपके फोन में काम करें तो यहां पर जितने भी समसंग के डिवाइस हैं उनमें ओलमोस्ट सभी फोन्स के अंदर ये कोड काम करता है | जिसका नाम है टेस्ट मोड, टेस्ट मोड को ओपन करने के लिए आपको अपने मोबाइल के डायल में जाना और यहां पर आपको टाइप करना होगा **#0*# तो जैसे आप # दबाएंगे तो उसके बाद आपके फोन में जो भी टेस्ट मोड है वो ओपन हो जाएगा उसके बाद यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं |


जैसे मान लीजिये यहां पर आप अपने फोन में जो भी सेंसर है उसे चेक करना चाहते है कि काम कर रहा है या नहीं तो यहां पर आप सिंपली सेंसर पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं इसके अलावा आपको बहुत सारे फीचर चेक करने लिए मिल जायेगे | एक एक करके सारे फीचर आप चेक कर सकते है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post