छात्रों के लिए Best 7 Free ऐप्स | Top 7 Free Apps For Students.

हेलो दोस्तो फोन हमारा गुलाम होना चाहिए हमारा मालिक नहीं हम सभी को फोन के हिसाब से नहीं चलना चाहिए फोन हमारे हिसाब से चलना चाहिए | इस पोस्ट मैं आपको बताने वाला हूँ | 7 ऐसी मोबाइल ऐप्स जिनको यूज करके आप अपनी परफॉर्मेंस को इंप्रूव कर सकते हैं | अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सकते है | स्मार्ट तरीके से पढ़ सकते हो और ज्यादा नंबर अचीव कर सकते हो | यहां पर मैं किसी एप को प्रमोट नहीं कर रहा हूँ | और ना ही मुझे इसके कोई पैसे मिलते है | बस केवल शिक्षा लिए शेयर कर रहा हूँ |

छात्रों के लिए Best 7 Free ऐप्स |

पहली मोबाइल ऐप है | ALARMY | 

एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है | सुबह नींद खुलती नहीं कितनी भी कोशिस करे उठने का मन नहीं करता है | सुबह जल्दी उठना होता है लेकिन सुबह उठना मुश्किल हो जाता है | रोज कई बार मिनटों में घंटे बीत जाते है | तो इस ऐप में कुछ खास फीचर है | जो आपको सोने नहीं देंगा जब तक कि आप इसमें अपना दिया हुआ टास्क पूरा नहीं कर लेते | जब आप अलार्म सेट करोगे तो आपको कुछ टास्क सेट करना पढ़ेगा | यानि ये आम अलार्म की तरह टच करने से नहीं बंद होगा | जब तक कि आप इसमें अपना दिया हुआ टास्क पूरा नहीं कर लेते |

दूसरी मोबाइल ऐप है | MERITNION |

ये ऐप सीबीएसई और आईसीएसई के स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर है | इस ऐप पर आपको क्लास सिक्स से लेकर क्लास ट्वेल्थ तक का स्टडी मैटीरियल मिल जाएगा | आपको इसी आप में एनसीईआरटी सल्यूशन रिवीजन नोट्स, प्रीवियस पेपर्स, और एक्सपर्ट से आपके प्रश्न के उत्तर भी मिल सकते हैं | काफी सारे पॉपुलर रेफरेंस बुक्स के सॉल्युशन भी मिल जायेगे जैसे की आर डी शर्मा, आर एस अग्रवाल, और कई सारे | साथ ही साथ आपको आपके इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस से लेकर काफी स्टडी मटेरियल मिल जाएगा | इन ऐप को देखकर तो एक ही विचार मन में आ रहा है | कि काश हमारे जमाने भी ऐसी ऐप होता तो पढ़ना काफी आसान होता |

तीसरी मोबाइल ऐप है | SOCRATIC |

कई बार मैथ्स और साइंस प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते करते ऐसा अटक जाते हैं | कि चाहकर भी सल्यूशन नहीं समझ में आता कि किस वजह से सॉल्यूशन पर नहीं पहुंच पा रहे है | कौन से स्टेप में गलती हुई है और कहां से प्रॉब्लम को सॉल्व करें | ऐसी सिचुएशन में जो ऐप आपकी हेल्प करेगी वह हैं | SOCRATIC ऐप की मदद से आप कितने भी कॉम्प्लेक्स मैथ्स के प्रश्न के सॉल्यूशन पा सकते हैं | बस आपको ऐप का यूज करके उस क्वैश्चन का सिर्फ एक फोटो लेना है | और उसके बाद स्टेप बाय स्टेप आन्सर आपको मिल जाएगा | और ऐसा नहीं है कि अब आप सिर्फ मैथ्स और साइंस के क्वेश्चन सॉल्व कर सकते हैं | इस ऐप को यूज करके आप हिस्ट्री, इंग्लिश, इकनॉमिक्स, और भी कई सब्जेक्ट के क्वैश्चन के उत्तर ढूंढ सकते है |

चौथी मोबाइल ऐप है | LOOP HABIT TRACKER | 

यह ऐप अच्छी आदतों को क्रिएट करने मेनटेन करने में और अपने शॉर्ट टर्म लॉन्ग टर्म अचीव करने में आपकी काफी मद्त करता है | इस ऐप में आपको डिटेल्ड ग्राफ और स्टैटिस्टिक्स मिल जाते हैं | जिससे आप अपनी हैबिट को ट्रैक कर सकते हैं और उसकी इम्प्रूवमेंट को नोटिस कर सकते हैं | इस ऐप का इंटरफेस मैंने देखा बहुत ही यूजर फ्रेंडली है | जब भी आप अपनी किसी अच्छी हैबिट को रिपीट करते जाते हैं तो हैबिट और स्ट्रांग हो जाती है | और जिन हैबिट्स को आप कम रिपीट करते हैं वो बीक हो जाती हैं | इस ऐप की मदद से स्टूडेंट्स एग्जाम के दिनों में पढ़ाई के दिनों में अपनी अच्छी आदतों को स्ट्रांग कर सकते है, और बुरी आदतों को खत्म कर सकते हो | 

पांचवी मोबाइल ऐप है | BRAINLY | 

दोस्तो हर स्कूल हर स्टूडेंट को कुछ न कुछ तो प्रश्न पूछना ही पूछना होता है | सोचो कि अगर वह दूसरों को बता सकें और उनसे पूछ सकें तो स्टडी कितनी आसान हो जाए | BRAINLY ऐप की मदद से आप दूसरे लोगों से दूसरे स्टूडेंट से प्रश्न पूछ सकते हैं | अपने प्रश्न के जवाब ढूंढ सकते हैं एग्जाम के लिए प्रिपेयर कर सकते हैं, मैथमैटिक्स, हिस्ट्री, इंग्लिश, बाला जी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, सोशल स्टडीज, ऐसे कई ढेरों सब्जेक्ट्स की डीप एनालिसिस और रिसर्च कर सकते हैं | BRAINLY ऐप को यूज करके आप अपने सब्जेक्ट्स के टॉपिक्स पर अच्छे से ग्रेड बना सकते हैं |

छठवीं मोबाइल ऐप है | OFFICE LENS | 

चलिए छठवीं मोबाइल ऐप कि बात करते है | एक टाइम होता था क्लास के स्टूडेंट के पास जिसके पास टीचर के नोट होती थी | उसकी बड़ी धौस होती थी | उसको सब पूछते थे | नोट मेरे पास कब आएंगे और कई बार नोट्स पहुँचने में बहुत टाइम लगता था | अब इन नोट्स का लेन देन का वक्त बदल गया है | आसान हो गया है, और इस प्रोसेस को सिंपल करने वाली एक ऐप है | OFFICE LENS माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस लेंस किसी भी डॉक्यूमेंट की इमेज स्कैन कर लेता है | फिर चाहे वो किसी भी फोन में क्यों न हो फोन के इमेजेस को पीडीएफ डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कर देता है | पीडीएफ डॉक्यूमेंट में पीपीटी फॉर्म में ताकि आप किसी भी काम में नोट्स का यूज कर सकें |

सातवां मोबाइल ऐप है | BLUE LIGHT FILTER | 

आपको बताने के पीछे मेरा एक और टिप्स है | आज के टाइम में बहुत सारा टाइम फोन पर बीतता है, दो तीन घंटे ऐवरेज हर किसी के बीतते हैं पूरे दिन अब जब फोन इतना यूज करते हैं | तो उससे आंखों को तकलीफ भी होती है इसकी वजह से आपको पता है कई बार हमारा ब्रेन बेचैन फील करता है और इसी की वजह से कई बार नींद आने में भी प्रॉब्लम होती है | इसका एक कारण ये भी है कि इस फोन में से जो ब्लू लाइट निकलती है वो हमें नुकसान करती है | ब्लू लाइट फिल्टर ऐप यह ऐप आपकी फोन की ब्लू लाइट को रिड्यूस करता है | स्क्रीन को अरजस्ट करता है | नैचरल कलर में या फिर कहे स्क्रीन को लाइट मोड में शिफ्ट करता है | जिसकी वजह से आखों पर दबाव भी कम पड़ता है | इसलिए मुझे लगता है | कि ये भी ऐप सबके फोन में होना चाहिए |

तो ये था कुछ मोबाइल एप जो आपकी नॉलेज में कुछ स्टेप्स ऐड कर देगी आपकी पढ़ाई में आपकी लाइफ में वैल्यू पैदा करेगी | मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि जो स्टूडेंट्स मेरे साथ जुड़े हैं | उनके लिए टिप्स तकनीक शेयर करूँ | 

NOTE : यहां पर मैं किसी एप को प्रमोट नहीं कर रहा हूँ | और ना ही मुझे इसके कोई पैसे मिले है | बस केवल शिक्षा लिए शेयर कर रहा हूँ | ये सभी मोबाइल ऐप ऐपस्टोर से डाऊनलोड कर सकते हो | 

Post a Comment

Previous Post Next Post