इन 6 गलतियों से होती है | फोन की बैटरी जल्दी खत्म | Why phone bettery drains fast.

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि आप चाहे कितना भी अच्छा फोन यूज कर रहे हो | लेकिन शाम होते होते इसकी बैटरी खत्म होने लगती है | और आप भारी सा पावर बैंक लेकर उसे चार्ज करने की कोशिश करने लगते हैं या किसी भी तरीके से किसी चार्जिंग पॉइंट को ढूंढने की कोशिश करते हैं जिससे आपका मोबाइल कुछ समय और चल जाए और आप घर तक पहुंच जाए |

इन 6 गलतियों से होती है | फोन की बैटरी जल्दी खत्म

आजकल मार्केट में जो मोबाइल फोन अवेलेबल है | वो बहुत सारे सेंसर्स के साथ में और साथ में आये ढेर सारी अप्लीकेशंस जो आपके मोबाइल की बैटरी को हमेशा कंज्यूम करती रहती है | पर आप पाते हैं कि आपके 3000 से 4000 एमएएच बैटरी का फोन भी शाम तक 15 से 20 परसेंट बैटरी ही शो करता है | और यह सब कुछ इसलिए होता है कि हमारा कही न कही मिस मैनेजमेंट इसमें शामिल होता है, और आप यही सोचते रहते है | कि फोन में सबकुछ अच्छा है बस बैटरी थोड़ी सी कमजोर है | पर आज जो टिप्स बता रहा हूँ ये आपके बहुत काम आने वाला है | 

टिप्स नंबर 1 स्क्रीन मैनेजमेंट | 

मैंने बहुत सारे लोगों को देखा कि वो अपने फोन की स्क्रीन को ऑटोमैटिक मोड में रखते हैं | मैं यहा मेंशन करना चाहूंगा कि आप अपने फोन को प्लीज कभी ऑटोमैटिक मोड पर ना रखें | ब्राइटनेस को मैनेज करके रखेँ आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा। साथ ही मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर का यूज ना करें | आप लाइव वॉलपेपर का यूज करते हैं तो एकदम अचानक से आप देखेंगे कि आपकी बैटरी क्षमता खत्म हो गई | इसके बजाय आप स्टैटिक वॉलपेपर का यूज कर सकते हैं | आप अपने मोबाइल स्किन ऑफ होने का जो समय होता है 15 से 20 सेकंड तक सेट करें | आप पाएंगे कि आपकी बैटरी काफी अधिक चलेगी |

टिप्स नंबर 2 कनेक्टिविटी मैनेजमेंट |

कनेक्टिविटी मैनेजमेंट आप अपने मोबाइल में जब भी वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जैसी सर्विसेज का यूज करते हैं | आप इनको ऑफ़ ऑफ़ करना भूल जाते हैं | कि आपने कब उसे यूज किया था इसलिए कि आपने सर्विसेज को यूज होने के बाद बंद कर दें |  साथ ही अपने ब्लूटूथ और जीपीएस जैसी सर्विसेज को भी आप ध्यान रखें कि जब भी आप कोई फाइल शेयर करें उसके तुरंत बाद अपने सर्विसेज को बंद करना न भूलें |

टिप्स नंबर 3 ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट | 

ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट से अब यहां पर एक सबसे बड़ी बात ये है कि आप अपनी ऐप्लिकेशन को ऑटो अपडेट मोड पर ना रखें | ऐसा हो तो एक माह में ऐसी कोई खास बुराई नहीं लेकिन यह तब बड़ा खतरनाक हो जाता है जब आपके मोबाइल की बैटरी बहुत कम हो | फॉर एक्साम्पल आप कहीं दूर जंगल में गए और आपका एक फेसबुक का वाट्सअप एक बहुत बड़ा अपडेट आया 300 एमबी का और आपका फोन है ऑटो अपडेट मोड पर | इस सिचुएशन में आपका मोबाइल ऑटोमैटिक अपडेट शुरू कर देता है और आपके पास बैटरी है, सिर्फ 30 %  तो आप पाएंगे कि सिर्फ 15 मिनट में आपकी बैटरी 5 % पर आ गयी है | तो प्लीज आप अपने ऑटो अपडेट मोड को हटाकर मैनुअल मोड पर रखें | मैनुअल मोड अच्छा रहेगा जब आपको समय मिले तब अपने ऐप को अपडेट करे | 

टिप्स नंबर 4 साउंड और टेच मैनेजमेंट | 

जब आप किसी नोटिफिकेशन को पढ़ते हैं, जब आपके पास मैसेज आते हैं तो मल्टिपल साउंड बजते है | जब भी आप अपने मोबाइल को अलग तरीके से ऑपरेट करते तो हर जगह वाइब्रेशन को फील करते हैं | मैं यह मेंशन करना चाहूंगा कि जब भी आप किसी साउंड को सुनते हैं या जब भी आप अपने मोबाइल कीपैड को यूज करते हैं | साथ में आने वाले वाइब्रेशन के लिए आपके मोबाइल में एक माइक्रो मोटर होती है जो वाइब्रेशन को पैदा करती है | जब भी आपको लगता है, कि आपको इन वाइब्रेशन की जरूरत नही है या बहुत सारी ऐसी अप्लीकेशंस जिसमे आपको साउंड की जरूरत नहीं है | तो उन सभी के लिए साउंड और वाइब्रेशन को बंद कर दीजिए | क्योंकि हर बार हर क्लिक पर आपकी बैटरी तेजी से खत्म होती है | तो ये मल्टीपल जितने भी साउंड है आप इन्हे बंद करके अपने बैटरी को बचा सकते हैं | 

टिप्स नंबर 5 सेंसर मैनेजमेंट | 

सेंसर मैनेजमेंट से आजकल मार्केट में जितने भी मोबाइल फोन्स अवेलेबल हैं वो मल्टिपल सेंसर के साथ में आ रहे हैं | मतलब जैसे कि ये जो फीचर्स है फेस अनलॉक, ऊपर से हाथ फेरो तो फोन ऐक्टिवेट हो जाए | मोबाइल को उल्टा करे तो फोन साइलेंट मोड में चला जाए ये सारे एक्टविटी सेंसर से चलती है | और हर सेंसर आपकी बैटरी की लाइफ को बहुत तेजी से खत्म करता है | मेरी आपसे रिक्वेस्ट के जिन जिन फीचर्स की आपको जरूरत नहीं है | आप प्लीज उन्हें ऑफ मोड पर रखें ताकि आपकी बैटरी को बचाया जा सके |

टिप्स नंबर 6 चार्जर मैनेजमेंट |

एक अंतिम और सबसे जरूरी टिप यह है कि जब भी आप अपना मोबाइल चार्ज करें सिर्फ ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें क्योंकि हर चार्जर के आउटपुट कैपेसिटी अलग अलग होती है | और मिसमैच पावर सप्लाई से आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ तेजी से खत्म होती है | इसीलिए आप नियम बना लें कि अगर मोबाइल चार्ज करेंगे तो सिर्फ ओरिजनल चार्जर से वरना नहीं चार्ज नहीं करेंगे | जानकारी कैसी लगी कमेंट करे और शेयर करें |

Post a Comment

Previous Post Next Post