How to Become Income Tax Officer With Full Information

How to Become Income Tax Officer With Full Information

दोस्तों हर कोई एक अलग सपना देखता है और उसे पूरा करने के लिए जुटा रहता है किसी को डॉक्टर बनना होता है किसी को पायलट तो किसी को आईएएस ऑफिसर तो कोई ऐक्टर बनना चाहता है तो कोई राइटर ऐसे ही कुछ लोगों का सपना इन्कम टैक्स ऑफिसर बनने का होता है और इस सपने को पूरा करने के लिए भी पूरी मेहनत और डेडिकेशन की जरूरत पड़ती है तब जाकर यह सपना पूरा होता है | 

Income Tax Officer With Full Information

ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के बारे में सोचते हैं तो इससे जुडी सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए ताकि आप तय कर सकें कि इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपको क्या क्या करने की जरूरत होगी इसीलिए आज मै इनकम टैक्स ऑफिसर बनने से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर आया हूँ | सबसे पहले आप सभी का मैं बहुत बहुत स्वागत करता हूं मेरे ब्लॉग में तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि इनकम टैक्स क्या होता है | 


इनकम टैक्स क्या होता है | 


दोस्तों इनकम टैक्स डायरेक्ट टैक्स की कैटेगरी में आने वाला टैक्स होता है ये टैक्स भारत सरकार का एक इम्पॉर्टेंट रेवेन्यू सोर्स है जो टैक्स हमारी इनकम पर लगाया जाता है और हर साल हमें अपनी इनकम में से एक फिक्स रेट गवर्मेंट को देना होता है ताकि सरकारी खर्चे को पूरा किया जा सके | तो दोस्तों आप जान ही गये होंगे इनकम टैक्स क्या होता है 


यह जानने के बाद अब बात करते हैं इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी की सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज सीबीडीटी भारत में सेंट्रल गवर्मेंट का एक डिपार्टमेंट है जिसका एक ऑफिसर इनकम टैक्स ऑफिसर होता है इनकम टैक्स ऑफिसर आईटी को इस डिपार्टमेंट में इनकम से रिलेटेड इश्यूज को हैंडल करता है | इनकम टैक्स ऑफिसर की जो ड्यूटी होती है वो होती है इनकम के डिफॉल्टर्स को पकड़ेंने की और उन्हें नोटिस भेजेने की ताकि वो अपना इनकम टैक्स चुकाए | 


इस पोस्ट पर बने रहना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए ऑफिसर का ओनर्स हार्ड वर्किंग होना बहुत जरूरी होता है साथ ही उसमें इतनी स्मार्ट स्किल्स जरूरी होनी चाहिए जो डिफॉल्टर्स को हैंडल करने में काम आए और देश के प्रति प्रेम का जज्बा भी जरूरी है और अब बारी है ये जानने की कि इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है |


इनकम टैक्स ऑफिसर क्या क्वालिफिकेशन जरुरी है | 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएशन की डिग्री ले रखी हो अब बात करते हैं एज लिमिट्स की इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए मिनिमम एज 18 साल है और मैक्सिमम एज 27 साल एग्जामिनेशन ये है कि कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल का होना चाहिए |  रिजर्व्ड कैटिगरी और गवर्मेंट एम्प्लॉयीज को मैक्सिमम एज लिमिट में थोड़ी छूट दी गई है | 


इनकम टैक्स ऑफिसर का एग्जाम कैसे होता है | 


और अब बात करते हैं एग्जाम से जुड़े प्रोसीजर की तो पहला स्टेप है ऐप्लिकेशन फॉर्म इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की प्रक्रिया में आपको एसएससी सीजीएल एग्जाम क्लियर करना होगा | इसके लिए सबसे पहले आपको अप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है |


स्टेप नंबर 2 प्रिलिमिनरी एग्जामिनेशन कैंडिडेट्स को प्रिलिमिनरी एग्जामिनेशन क्लियर करना होगा जो केवल एक क्वालिफाइंग एग्जाम होता है और इसके मार्क्स फाइनल रिजल्ट में जुड़ते नहीं हैं | इसमें दो पेपर होते हैं पहला पेपर पार्ट वन जनरल इंटेलिजेंस एंड जनरल अवेयरनेस का होता है | 100 नंबर के इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 100 होते हैं और यह पेपर दो घंटे का होता है दूसरा पेपर और एक मेडिकल 100 नंबर के इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 100 होते हैं और ये पेपर भी 2 घंटे का होता है | | 

स्टेप नंबर 3 मेन एग्जामिनेशन प्रिलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स फाइनल एग्जाम देते हैं और ये एग्जाम दो पार्ट में होता है | पहले पार्ट में रिटन एग्जाम और दूसरे पार्ट में पर्सनैलिटी टेस्ट अब बात करते हैं रिटन एग्जाम की इसमें जनरल स्टडीज इंग्लिश अर्थमेटिक लैंग्वेज और कम्यूनिकेशन स्किल्स एंड राइटिंग सब्जेक्ट्स होते हैं | 

यह भी पढ़े : Data Scientest कैसे बने - पूरी जानकारी हिंदी में


स्टेप नंबर 4 पर्सनैलिटी टेस्ट जो कि मेन एग्जाम का दूसरा पार्ट होता है इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट की पर्सनैलिटी और मेंटल एबिलिटी का टेस्ट लिया जाता है और उसके बाद सेलेक्शन प्रोसेस पूरा होता है | 


जहां तक सैलरी की बात है तो इनकम टैक्स ऑफिसर को सैलरी ग्रेड पे स्केल के अनुसार मिलती है जो शुरूआत में लगभग 40 हजार रुपए पर महीना हो सकती है और यह अमाउंट पोस्टिंग लोकेशन के अनुसार अलग अलग भी हो सकता है | तो दोस्तो अब आप जान चुके हैं कि इनकम टैक्स ऑफिसर का क्या काम होता है और इस पोस्ट तक पहुंचने के लिए आपको कौन सा प्रोसेस फॉलो करना होगा | 


याद रखिए प्रॉसेस फॉलो करने के दौरान आपको कई बार ये टास्क पूरा करना मुश्किल लग सकता है लेकिन आपको डटे रहना होगा और अपना फोकस हिलाए बिना फुल डिटरमिनेशन और पेशेंस से हार्ड वर्क और स्मार्ट फोकस करते रहना होगा | आखिरकार पोजिशन भी तो इनकम टैक्स ऑफिसर की है इस तक पहुंचने के लिए इतना करना तो बनता है दोस्तो उम्मीद है कि ये पोस्ट और इसमें मिली जानकारी आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगी और इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपका जो विजन है उसे क्लियर करने में मदद कर पाई होगी आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और जानकारी लेने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे | 

Post a Comment

Previous Post Next Post