भारत के सबसे महंगे स्कूल, फीस 2 करोड़ | Most Expensive Schools of India.

भारत के सबसे महंगे स्कूल की फीस सुनकर हिल जाएंगे आप जिनकी फीस 2 करोड़ से भी ऊपर है, हर मां बाप की ख्वाहिश होती है | कि वो अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दे सके देश के टॉप स्कूल से पढ़ाई के साथ हर पेरेंट्स का ये सपना सपना ही रह जाता है | अगर ऐसे स्कूलों की फीस ही लाखों करोड़ों में होगी तो भला एक आम इंसान एक आम फैमिली से कहां मैनेज का पायेगा भले ही कई लोगों को ऐसा लगता है कि इंडिया का आजुकेशन सिस्टम दूसरे कई डेवलप्ड देशों के मुकाबले कहीं हिट है | पर ये सच नहीं है हमारे देश में कई स्कूल ऐसे हैं जहा  बेहतरीन एजुकेशन दी जाती है ये और बात है | कि इसके लिए स्कूल बहुत मोटी फीस चार्ज करते हैं | 

भारत के सबसे महंगे स्कूल, फीस 2 करोड़ |
Image Credit : Pixabay.com 

ये कहना गलत नहीं होगा कि जो एडमिशन देने वाला स्कूल है वो मिडिल और लोअर क्लास की पहुंच से दूर है  लगभग आधी से ज्यादा इंडिया की पहुंच से दूर है | एवं मोटी फीस चार्ज करने वाले दुनिया के बेहतरीन भारतीय स्कूल है जहां वो करोड़ों में फीस लेते हैं | चलिए हम आपको इंडिया के 10 सबसे महंगे स्कूलों के बारे बता रहे हैं जाे फीस के बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे | 

नंबर 10 बिरला पब्लिक स्कूल अजमेर | 

दोस्तों राजस्थान के अजमेर में बना बिरला पब्लिक स्कूल देश के सबसे महंगे स्कूलों की इस लिस्ट में नंबर 10 पर है | साल 1944 में बने इस स्कूल को बिरला एजुकेशन ट्रस्ट ने सुरु किया था | इसे विद्या निकेतन स्कूल के नाम से भी जाना जाता है | बिरला पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए हर वो फैसिलिटी मौजूद है इससे बच्चों के दिमाग को और भी ज्यादा तेज बनाया जा सकता है | स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के तमाम खेलों की ट्रेनिंग भी दी जाती है यहा सुयूमिंग पुल से लेकर हर खेल के लिए अलग अलग प्लेग्राउंड तक सबकुछ मौजूद है, स्कूल के तमाम क्लासरूम से फुली एयरकंडीशंड हैं | और जहां फैसिलिटीज इतनी ज्यादा है वहां की फीस भी अच्छी खासी है चलिए स्कूल की फीस के बारे में भी जान लीजिए | बिरला पब्लिक स्कूल की फीस सालाना साढ़े चार लाख रुपए है |

नंबर 9 बिशप कॉटन स्कूल शिमला | 

दोस्तों बिशप कॉटन स्कूल हिमाचल के शिमला में मौजूद है | बिशप कॉटन स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल में से एक है | इसे साल उन्नीस सौ 59 में बनाया था पहाड़ों की बेमिसाल खूबसूरती के बीच बने इस स्कूल का कैम्पस करीब पैंतीस एकड़ में फैला हुआ है. किसी को भी अपनी भव्यता की ओर बरबस ही खींच सकता है आपको बता दें कि स्कूल में स्पोर्ट्स के लिए कुछ ज्यादा फैसिलिटीज तो नहीं लेकिन बेहतर स्टडी के लिए यहां जबरदस्त सुविधाएं जरूर है | इस स्कूल में मौजूद लाइब्रेरी देश की बेस्ट लाइब्रेरीज में शामिल है | इसके अलावा यहां इंटरनेट की सुविधा भी मौजूद है, साथ ही स्टूडेंट के लिए बेहतरीन लैब्स भी बने हुए हैं इस स्कूल की सालाना फीस चार लाख 80 हजार रुपए है जिसमें से सिर्फ एडमिशन के लिए ही 70 हजार रुपये चार्ज किए जाते हैं | जो नॉन रिफंडेबल होते हैं, यानि कि रकम वापस नहीं की जाती है |

नंबर 8 वेल्हम ब्वॉयज स्कूल देहरादून |

दोस्तों वेल्हम ब्वॉयज स्कूल भी देश के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है, करीब 30 एकड़ के कैम्पस में फैले इस स्कूल को साल 1937 में बनाया गया था | आप हैरान हो जाएंगे ये जानकर कि इस स्कूल में एक दो या चार नहीं बल्कि 11 हॉस्टल्स हैं और उन सभी से जुड़ा एक प्लेग्राउंड भी है | इस स्कूल को इंग्लैण्ड की एक लेडी ने बनवाया था | उन्होंने बॉयज के साथ साथ गल्र्स के लिए भी अलग स्कूल बनवाए थे | अब आप इस स्कूल की फीस भी जान लीजिए वैसे इस स्कूल की सालाना फीस छह से साढ़े छह लाख रुपये तक है | 

नंबर 7 स्टोनहिल इंटेरनेशनल स्कूल बेंगलुरु |

दोस्तों इस स्कूल के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि ये एक इंटेरनेशनल स्कूल हैं | एक ऐसा स्कूल जहां स्टूडेंट्स के लिए स्टैंडर्ड फैसिलिटीज रखी गई होंगी यही वजह है कि इस स्कूल में देश नहीं बल्कि दुनिया के कई और मुल्कों से स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए यह आते है | इस स्कूल का कैम्पस चौबीस एकड़ में फैला हुआ है, अब इस स्कूल की सबसे बड़ी खासियत जान लीजिए दरअसल ये एक नॉन प्रॉफिटेबल स्कूल है | यानी ऐसा स्कूल जिसकी कमाई को समाज से जुड़े बेहतरी कामों में लगाया जाता है | लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यहां कोई फीस नहीं ली जाती या कम फीस ली जाती है इस स्कूल की एनुअल फीस सुनकर हिल जायेगे आप 9 लाख रुपये प्रति साल |

नंबर 6 पर है दून स्कूल देहरादून राजकीय स्कूल |

भारत के सबसे बड़े स्कूलों की लिस्ट में नंबर 6 पर है दून स्कूल देहरादून राजकीय स्कूल किसी तारीफ का मोहताज नहीं है | क्यों कि ये इड़िया का नंबर वन स्कूल है यहां की पढ़ाई देश में सबसे अच्छी मानी जाती है | और इसके repitasion की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। खैर मोटी फीस के मामले में ये स्कूल भी छठे नंबर पर ही आता है इस स्कूल को साल 1935 में बनाया गया था | जहां तक इसके कैम्पस की बात है तो ये करीब  72 एकड़ में फैला हुआ है, अब जब स्कूल इतना बड़ा है तो फीस भी कीमती होगी तो आप जान लीजिए कि स्कूल की एनुअल फीस 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है | यानि मिडिल क्लास फैमिली तो भूल ही जाएं कि वो अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ा पायेगे वैसे भी इतनी बड़ी रकम एक बच्चे की पढ़ाई पर खर्च करना नामुमकिन ही होता है | 

नंबर 5 एकोले मोंडियन स्कूल मुंबई |

दोस्तों इस खास स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ अदर एक्टबिटी भी बहुत ज्यादा ध्यान से करवाई जाती है | इससे बच्चों का बहुत कम उम्र में ही हर तरह की फील्ड के लिए तैयार किया जा सकता है मसलन इस स्कूल का अपना अलग मिडिया सेंट है | जिसमे स्टूडेंट को स्पोर्ट्स, परफार्मिंग आर्ट्स, समेत स्टडी से जुड़े कई और फील्ड इस्पीरियन्स भी होता है | यही वजह है कि इस स्कूल में पढ़े हुए बच्चे मीडिया, फिल्म, और फैशन डिजाइनिंग, समेत और कई दूसरे फिल्ड में अपना अच्छा करियर बना पाते हैं | अब फैसलिटी इतनी एडवांस है तो फीस भी ज्यादा होगा इस स्कूल की फीस 7 लाख से लेकर 11 लाख रुपए सालाना तक है |

नंबर 4 पर है Scindia School ग्वालियर |

दोस्तों सिंधिया स्कूल ग्वालियर भारत के ना सिर्फ सबसे फेमस स्कूलों में से एक है | बल्कि इसकी गिनती देश के सबसे पुराने स्कूलों में भी होती है इस स्कूल की स्थापना साल 1837 में की गई थी | और तब से ही ये स्कूल भारत के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक माना जाता है आपको बता दें कि एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी इसी स्कूल से पढ़े हुए है. साथ ही बॉलीवुड स्टार सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान भी इसी स्कूल से पढ़े हुए है इस स्कूल की सालाना फीस 13 लाख रुपये है |

नंबर 3 मेयो कॉलेज अजमेर |

मेयो कॉलेज अजमेर, नाम में भले ही कॉलेज लगा है लेकिन है ये स्कूल इसे साल 1875 में बनवाया गया था | दरअसल उस दौर में राजा महाराजाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए ही इस खास स्कूल की स्थापना की गई थी इसलिए इसका कैम्पस 180 एकड़ में फैला हुआ है। माने अपने आप में पूरा एक शहर ही है | इस स्कूल की फीस  13 लाख रुपये से भी ज्यादा है | जिसमें 1 लाख 75 हजार रुपये तो सिर्फ यहां एडमिशन के लिए चार्ज किए जाते हैं इसके साथ ही 2 लाख 57 हजार रुपये एडमिशन के वक्त बतौर सिक्योरिटी जमा करा लिए जाते हैं | 

नंबर 2 है Good Shepherd स्कूल ऊटी |

नंबर टू पर है Good Shepherd स्कूल ऊटी स्कूल के बारे में तो हम सभी जानते हैं ये भारत के सबसे सुन्दर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है, इस स्कूल का कैम्पस करीब 70 एकड़ में फैला हुआ है | इस स्कूल की सालाना फीस 15 लाख रुपये है | 

नंबर 1 मसूरी का वुडस्टॉक स्कूल |

अब फाइनली हमारी लिस्ट में नंबर एक पर Woodstock स्कूल आ रही है | दोस्तों मसूरी का वुडस्टॉक वो स्कूल है जो देश का सबसे महंगा स्कूल माना जाता है यह स्कूल करीब 160 साल पुराना है | जिसे साल 1854 में बनाया गया था सिर्फ यही नहीं दोस्तों एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल में से भी एक है इस स्कूल से पढे हुए बच्चे आज फेमस रिसचर्स, और जाने माने राइटर्स भी हैं यहा पर बच्चों के खेल को भी खूब इंक्रीज किया जाता है और आज यह देश का सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव स्कूल है इस स्कूल की फीस 17 लाख रूपये से भी ज्यादा है | तो दोस्तों आपको देश के इन सबसे महंगे स्कूलों के बारे में जानकर कैसा लगा कमेंट में जरूर लिखें कि अगर आप अपने बचपन में अगर इस स्कूल में अभी पढ़ रहे हैं तो आपके स्कूल की फीस कितनी है |

Post a Comment

Previous Post Next Post