Blogging क्या है Blog से पैसे कैसे कमाये - हिंदी में जाने

Blogging क्या है

दोस्तो मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है मैं पिछले पांच साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी कार्यरत हूं | Blogging क्या है क्या आप ब्लॉगिंग को वाकई में एक एक्स्ट्रा इनकम के तौर पर या अपने करियर के तौर पर कर सकते हैं या नहीं तो मेरे हिसाब से तो आप कर सकते हैं | ब्लॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां से आपको उतना पैसा मिल सकता है जितने में आप अपने घर का खर्चा चला सकते हैं. लेकिन ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें या फिर ब्लॉगिंग होती क्या है हमने बहुत सारी जगह से ब्लॉग के बारे में जानकारी ली है और वहां से हमें छिटपुट जानकारी मिल जाती है |

Blogging क्या है

मैंने सुना है कि ब्लॉगिंग सिखाने के लिए ढेर सारे कोर्स भी हैं लेकिन क्या सच्चाई है इन सब में क्या वाकई में इतनी कमाई होती है कि आप अपने घर का खर्च चला पाए या फिर उससे कहीं ज्यादा तो ये सब जानेंगे हम इस पोस्ट में | ब्लॉगिंग क्या होती है कैसे हम इसे शुरू कर सकते हैं और एक फ्री ब्लॉग हम कैसे बना सकते हैं 

तो सबसे पहले समझते हैं ब्लॉगिंग क्या होती है आपको जब इंटरनेट पर कोई भी जानकारी सर्च करनी हो कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप झट से गूगल में जाते हैं और वहां पर कुछ भी टाइप कर देते है अब ये कुछ भी टाइप कर देना इसे इंटरनेट की भाषा में हम कीवर्ड कहते हैं और जब वो कीवर्ड वहां पर गूगल के सर्च इंजन में टाइप करते हैं तो वहां पर आपको ढेर सारे रिजल्ट मिल जाते हैं | 

इस तरह सर्च करके आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं और उस पर आपको रिलेटेड जानकारी जो अपने गूगल पर डाली है वो मिल जाती है लेकिन जो वेबसाइट्स है ये सब जानकारी डालता कौन है आखिर ये कहां पर होती है तो यही वो वेबसाइट हैं जिनको गूगल अपनी डिक्शनरी में ऐड करता है कीवर्ड डाला गूगल सर्च किया कौन कौन सी साइट पर या कौन कौन से ब्लॉग पर ये जानकारी है गूगल आपको उसे दिखा देता है | 

महत्वपूर्ण लिंक - Importent Link

अब ये सारी जानकारी लोग अपलोड करते हैं इनको कहते हैं ब्लॉगर और जहां पर ये जानकारी आपको मिलती है वो कहलाता है ब्लॉग या वेबसाइट ब्लॉग और वेबसाइट में थोड़ा सा अंतर है 

मैंने आपको बताया कि कोई भी एक शब्द जो लोगों के द्वारा सर्च किया जा रहा है | गूगल के सर्च बार में जो सर्च करते है हम उसे कीवर्ड कहते हैं और वो अगर आपके ब्लॉग में कहीं पर है जैसे आप अगर टाइप करेंगे SEO क्या है तो मेरी साइट में आपको कहीं न कहीं मिल जाएगा तो अगर वो कीवर्ड मेरी साइट में कहीं पर होगा तो गूगल का एक मैकेनिजम है उसे हम सर्च बॉट कहते हैं | 

वो वहां से मेरी साइट के कीवर्ड्स को देखेगा और गूगल अपने सर्च इंजन को लिस्ट कर लेगा एक जगह दे देगा और जब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बैठेकर वो कीवर्ड टाइप करेगा तो मेरे ब्लॉग में जो कीवर्ड दिया गया होगा उसके पेज पर डिस्प्ले हो जाएगा और वो जो व्यक्ति है वो साइट पर आ जाएगा तो इस तरह से ये ब्लॉग गूगल के सर्च में  कैसे है |

Blog से पैसे कैसे कमाये

अब दूसरी बात ये है कि यहां से कमाई कैसे होगी असली जरिया क्या है कि लोग इतना ब्लॉगिंग करते हैं कैसे कमाई करते हैं तो यहां पर ब्लॉगर की तो छोड़ दीजिए गूगल की भी 99 % जो इनकम सोर्स है वो ऐडवर्टाइजमेंट है यानी विज्ञापन, 

तो देखिए विज्ञापन का एक आपको मैं और उदाहरण बता देता हूँ कि आप न्यूज़ पेपर खरीदते हैं आप टीवी देखते है अपने घर में स्टार प्लस, सोनी, ज़ी टीवी, और आप इनको देखते हो और आप बिल का जो चार्ज है वो देते हैं | आप न्यूज पेपर खरीदते है 4 रूपये में और ढेर सारी खबरे पढ़ लेते है | 

अब अपने तो 4 रूपये में पेपर ले लिया लेकिन न्यूज़ पेपर वालो के बहुत सारे खर्चे होते हैं वो भी अपने न्यूज़ पेपर में विज्ञापन देते हैं और विज्ञापन के माध्यम से अर्निंग करते हैं इसी तरीके से टीवी सीरियल वाले जो हैं वो भी अपने टीवी सीरियल के बीच में ढेर सारे विज्ञापन दिखाते हैं आपको और उनसे पैसा कमाते हैं 

इसी तरीके से गूगल है जब आप गूगल का कोई भी प्लेटफॉर्म यूज करते हो चाहे वो यूट्यूब हो चाहे वो ब्लॉग हो वेबसाइट हो चाहे वो मोबाइल ऐप्लिकेशन हो ये सारे माध्यम से गूगल ऐडवर्टाइजमेंट दिखाकर यानी विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाता है | 

अब जब आप एक ब्लॉग बनाते हो तो आप गूगल के साथ उसके एक प्रोग्राम के माध्यम से जो कि एडसेंस कहलाता है उससे जुड़ जाते हो अब गूगल क्या कहता है कि भाई आप मेरे विज्ञापन अपने ब्लॉग पर दिखाओ और आपके माध्यम से जो भी कस्टमर मुझे मिलेंगे तो मैं आपको कुछ कमीशन दूंगा तो ये डील होती है ब्लॉगर्स की और गूगल की आपस में और जब भी कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आपके ब्लॉग पर आता है तो आपके ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन दिखाई देते हैं | 

और ये विज्ञापन दिखाने की जितनी जिम्मेदारी है ये गूगल एडसेंस के प्लेटफॉर्म यानि गूगल की होती है वही लोगों से विज्ञापन लेता है और वही आपके ब्लॉग पर दिखता है आपको कोई ज्यादा हेडक लेने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ ये कोशिस करना है कि अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कहाँ से लेकर आये ट्रैफिक यानि लोग पढने वाले आपके ब्लॉग पर आने चाहिए |  

तो जब कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पर दिखने वाले विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उस क्लिक की जो कीमत होती है उसमें से कुछ हिस्सा आपको मिलता है कुछ हिस्सा गूगल को जाता है | अब एक क्लिक की कीमत डिसाइड कौन करता है क्लिक की कीमत जो  डिसाइड करता है वो विज्ञापनदाता करता है |

मानिए कोई मोबाइल कंपनी वाला है और उसने अपना कोई नया मोबाइल लॉन्च किया और गूगल को उसने विज्ञापन करने के लिए पैसा दिया अब वो ये कहता है कि अगर कोई मेरे विज्ञापन पर कोई भी एक व्यक्ति अगर क्लिक करेगा तो मैं एक क्लिक के दो रूपये दूंगा | 

तो आप समझ गए कि अब जब किसी व्यक्ति ने आपके विज्ञापन पर क्लिक किया तो वो दो रुपए मिलते हैं गूगल को उसमें से कुछ हिस्सा आपको मिलता है कुछ हिस्सा गूगल को जाता है इस तरीके से रेवेन्यू शेयर होता है | अगर एक दिन में आपके पास 25 क्लिक आयी, 20 क्लिक आयी, 100 क्लिक आयी, तो इस हिसाब से रेवेन्यू आपका बढ़ता जाता है |  

अब क्लिक इतनी ज्यादा कैसे आएगी आपके ब्लॉग पर पढ़ने वाले लोगों की संख्या के आधार पर यानी आपके ब्लॉग पर जब सामग्री ज्यादा होगी आपके ब्लॉग पर जब कंटेंट ज्यादा होंगे आर्टिकल ज्यादा होंगे तो पढ़ने वाले लोग ज्यादा आएंगे और जब पढ़ने वाले लोग ज्यादा आएंगे तो आपके ब्लॉग पर रेवेन्यू भी ज्यादा होगा | 

तो इस तरीके से जो पूरा और चक्र है ये चलता रहता है चाहे वो ब्लॉग वो चाहे यूट्यूब हो चाहे आपकी ऐप्लिकेशन हो सभी पर इसी तरीके से कमाई होती है | आप ब्लॉग बनाने का मतलब ये नहीं है कि आपने ब्लॉग बनाया और पहले दिन ही आपके पास बहुत सारे पैसे आने लगेगे नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होता है | ब्लॉग बनाने में आपको जरूरत होती है बहुत सारे पेशेंस की मैंने 2013 में ब्लॉग शुरू किया था और डेढ़ साल मैंने लगातार काम किया था 

तब मुझे जाकर पांच हजार रुपए की अर्निग हुई थी लेकिन बहुत सारे लोगों के साथ मैं ये जल्दी भी होने लग जाती है वहां पर आप के काम करने का तरीका देखा जाता है | शुरुआत में मुझे कुछ भी नहीं आता था कि ब्लॉगिंग होती कैसे है कैसे करते हैं आर्टिकल कितना लंबा होना चाहिए SEO कैसे होता है टाइटल क्या रखा जाता है 

उसकी इमेज कैसी लगाई जाती है लेकिन अगर आप पहले से ही सारी तैयारी कर लेते हैं आप समझ लेते हैं कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है कैसे अपने ब्लॉग को गूगल पर रन कराया जाता है कैसे उसकी सोशल मीडिया मार्केटिंग की जाती है तो आपके लिए ये जो काम है ये छह महीने का ही है | 

छह महीने में अगर आप अच्छी खासी मेहनत करते हैं तो अपने ब्लॉग से हर महीने 30 से 50 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं आपको टॉपिक भी ऐसा सलेक्ट करना होगा जिसको लोग ज्यादा सर्च करते हों तो चलिए शुरू करते हैं जानते हैं कि एक फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है नया ब्लॉग बनाना बहुत आसान है |

Blog कैसे बनाये 

ब्लॉग बनाने के लिए गूगल पर जाइए और टाइप कीजिए ब्लॉगर और इंटर कर दीजिए यहां पर आपको सबसे ऊपर ब्लॉगर डॉट कॉम का एक लिंक दिखाई देगा इसपर क्लिक कर दीजिए 

ब्लॉगर एक फ्री सर्विस है जिसपर आप जाकर ब्लॉग बना सकते हैं गूगल एडसेंस के थ्रू पैसा भी कमा सकते हैं आप अपने ईमेल आईडी से लॉगिन कर लीजिये | 

Blog से पैसे कैसे कमाये

यहां पर आपको क्रिएट योर ब्लॉग का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिए | अब आपको कुछ इस तरीके से इंटरफेस दिखाई देगा यहां पर आपको क्रिएटर न्यू ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा बस इस पर क्लिक कर दीजिए और आपके सामने कुछ इस तरीके का विंडो आ जाएगा जहां पर आपको टाइटल और एड्रेस डालने का ऑप्शन दिखाई देगा किसी ब्लॉग का टाइटल उस ब्लॉक के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है 

और यह प्रदर्शित करता है कि अपने ब्लॉग में किस तरीके से कंटेंट मिलेगा तो टाइटल को बड़ा सोच समझ कर रखिए आप अच्छे से विषय का चुनाव कर लीजिए और उसके बाद में सोच समझ के एक या दो शब्द का कोई टाइटल भी यहां पर आप रख सकते हैं | 

Blogging क्या है

अब अपने ब्लॉग के लिए कोई यूआरएल चुनें जैसा की आप इमेज में देख रहे है और सेव पर क्लिक करे 

Blog से पैसे कैसे कमाये

अब आपको कुछ इस तरीके से इंटरफेस दिखाई देगा अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है | अब आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिख सकते है ब्लॉग को कस्टमाइज़ कर सकते है और ब्लॉग में नया डोनेम जोड़ सकते है जैसे की हमने अपने ब्लॉग में लगाया है | 

या फिर आप आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पे बना सकते है यह पर आपको होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी जबकि ब्लोग्गर में सिर्फ डोनेम की जरूरत पड़ती है | यही अंतर होता ब्लॉग और वर्डप्रेस में तो उम्मीद है दोस्तों आप समझ गए होंगे की Blogging क्या है और Blog से पैसे कैसे कमाये | जानकारी कैसी लगी कमेंट जरूर करे


Post a Comment

Previous Post Next Post