SEO क्या है और कैसे करते हैं - Most Important SEO Tips You Need to Know 2022.

SEO क्या है | 

दोस्तों SEO क्या है SEO का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं ये यूट्यूब पर भी काम करता है और आपके ब्राउजर पर भी काम करता है वेबसाइटो पर वहां भी काम करता है इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है | कैसे आप इसे अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके क्या क्या बेनिफिट्स होते हैं चलिए शुरू करते हैं तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा तरीका है जिससे आप बिना एक रुपया खर्च किए अपने किसी भी ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में पहले पेज पर या कहे तो पहले नंबर पर भी ला सकते हैं |

SEO क्या है और कैसे करते हैं
SEO क्या है.

अब लेकिन ये एक जादू भी नहीं है कि आपने एक SEO किया और आपका जो ब्लॉग या आपकी वेबसाइट है पहले नंबर पर रैंक करने लगे | धीरे धीरे काम करता है सबसे पहले जानते हैं कि गूगल आपकी वेबसाइट तक पहुंचता कैसे है. गूगल एक सर्च इंजन है जहां पर लोग अपने कीवर्ड्स डालकर कोई भी क्वेरी सर्च करते हैं जैसे किसी ने कंप्यूटर सर्च किया अब उस क्वेरी को गूगल सर्च करता है अपने अंदर इंडेक्स की गई सारी वेबसाइट पे देखिये गूगल के पास तो कोई डेटाबेस तो है नहीं गूगल तो कोई आर्टिकल लिखता नहीं है सारे आर्टिकल्स आप ब्लॉगर्स लिखते हैं 

अब आप अपने ब्लॉग में जो भी आर्टिकल लिखा है उसके अंदर जो भी शब्द आपने इस्तेमाल किए हैं हर शब्द एक कीवर्ड होता है | उस कीवर्ड के आधार पर गूगल अपनी वेबसाइट पर इंडेक्स करता है यानि कि एक लिस्ट बनाता है कि आपने किन किन चीजों पर किन किन विषयों पर आर्टिकल्स लिखे हैं | अब जब कोई व्यक्ति कहीं से भी बैठे के कोई कीवर्ड गूगल के सर्च इंजन में टाइप करता है तो गूगल सबसे पहले उस कीवर्ड को सारी वेबसाइट जो भी गूगल के यहां पर लिस्ट किए गए हैं उनमें में फाइन करता है |

अब जिस भी वेबसाइट में वो रिलेटेड कीवर्ड्स वाले यानि की कोई कंप्यूटर कीवर्ड सर्च कर रहे हैं कोई और चीज सर्च कर रहे है अगर वो मिल जाता है तो गूगल अपने सर्च के पहले पेज पर उसको दिखा देता है लेकिन पहले पेज पर आने के लिए गूगल ने कई सारे मानक तय किए हैं और इन मानकों के आधार पर अगर आपकी वेबसाइट है अगर आपका आर्टिकल लिखा हुआ है तो वो गूगल के पहले पेज पर डिस्प्ले होने लग जाएगा |

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है | 

अब ये जो मानक हैं ये ही कहलाते हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी अपनी वेबसाइट को अपने आर्टिकल को इस तरीके से लिखना है इस तरीके से ऑप्टिमाइज करना है कि वो गूगल के पहले पेज पर आ जाए बहुत सारे लोग यह समझते हैं कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोई मैजिक है लेकिन यह मैजिक बिलकुल भी नहीं है | आपके लिखने का तरीका भी वहां काम करेगा आपकी वेबसाइट का लेआउट भी वहां पे काम करेगा और ढेर सारी चीजें काम करती है | 

सब कुछ मिल के पेज के वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करती हैं जिससे वो किसी भी सर्च इंजन के लायक बनता है यानी कोई सर्च इंजन को समझ पाता है कि आपने जो आर्टिकल लिखा है वो क्या वाकई किसी व्यक्ति की लाइफ है वो किसी के काम आ सकता है क्या उसमें वो सारी चीजें हैं तो चलिए इसको समझते हैं ये होता क्या है | सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दो तरह के होते हैं पहला On Page SEO दूसरा Off Page SEO अभी On Page SEO क्या होता है सबसे पहले इसको समझते हैं |

On Page SEO क्या है | 

ऑनपेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या ऑनपेज SEO में आपको अपने वेबसाइट का लेआउट, पेज के डिजाइन, आर्टिकल की लेंथ, ये सारी चीजें डिसाइड करनी पड़ती हैं और उसी के आधार पर गूगल का जो बोट है इसमें एक चीज और भी है गूगल का एक बोट होता है वहां पे एक तरीके कि एक रोबोट है एक सॉफ्टवेयर है जो आपकी वेबसाइट को हमेशा पढ़ता रहता है अभी जो पढ़ता रहता है उसको क्रोलिंग कहते हैं और वो जो बॉट हैं गूगल का वो ये देखता है कि आपका जो आर्टिकल है क्या वाकई में इस लायक है क्या उसकी क्रेडिबिलिटी यानी लोग उसे आसानी से पढ़ सकते हैं तो उस बेसिस पे जो गूगल की क्रोलिंग है वो काम करती है | और वो जो आर्टिकल है वो गूगल की सर्च में आ जाता है |

महत्वपूर्ण लिंक - Importent Link

अब इसमें सबसे पहले चीजें आती है कि आपकी जो वेबसाइट है जो आपने बनाई है हम यहां भी बात कर रहे हैं ऑनपेज SEO की तो जो वेबसाइट आपने बनाई है वो बहुत तेजी से खुलनी चाहिए सबसे पहले मान लीजिये गूगल के पहले पेज पर चार वेबसाइट्स कोई खुली अब उसमें से आपकी वेबसाइट सबसे स्लो है वो दो सेकेंड में ओपन होती है और बाकी की जो तीन वेबसाइट है वो एक सेकंड में ओपन हो जाती है | 

तो विजिटर किसपे जाएगा जो एक सेकंड में ओपन होती है उस पर, अब वो उनको खोलेंगे और आपकी साइट को बंद कर देंगे तो इससे गूगल को क्या मैसेज मिलेगा कि आपकी साइट स्लो चलती है या तो उसमें कोई काम का मैटेरियल नहीं है तो ये चीज पहली हो गयी कि आपको अपनी साइट की जो स्पीड है वो बढ़ानी है उसमें कम से कम चीजों का इस्तमाल करना है उसको  क्लीन इंटरफेस रखना है ताकि कोई भी विजिटर आए और उसको जो सारा सामान है जो सामग्री वो ढूंढ़ रहा है वो आसानी से मिल जाए | 

उस पर एक सर्च बॉक्स भी होना चाहिए ताकि आपकी साइट्स के और भी जो आर्टिकल उन तक पहुंचने में उसको आसानी हो अपने ब्लॉग पर जब भी कोई आर्टिकल लिखें तो वो स्पस्ट होना चाहिए उसमें पूरी जानकारी होनी चाहिए | आर्टिकल कम से कम एक हजार से 15 सौ शब्द के लिखे और उसमें विस्तार से सारी चीजों को बताइए जहां भी आप आर्टिकल लिख रहे है उसमें हैडिंग का इस्तेमाल कीजिए पैराग्राफ को छोटे छोटे बनाइये आपने देखा होगा जब आप कोई बहुत बड़ा पैराग्राफ देखते हैं तो आपको लगता है ये बोरिंग है इतना लंबा नहीं पढ़ पाउँगा | तो पैराग्राफ को चार या पांच लाइनों का ही बनाइए और उसके बाद दूसरा पैराग्राफ बना लीजिए ताकि जो भी विजिटर आपके ब्लॉग पर पढ़ने के लिए आये उसको कोई परेशानी ना हो | 

अपने ब्लॉग पर अच्छे से अच्छी इमेजेस का इस्तेमाल कीजिए और नेक्स्ट जनरेशन इमेज लगाइए | अब गूगल ने क्या कर दिया है कि जो इमेजेस आपको JPG और PNG इस्तेमाल नहीं करनी है वो बहुत ज्यादा हैबी होती है आपके पेज की जो लोड स्पीड को बढ़ा देती है | तो अगर कोई वेबसाइट अपने फोन पर खोल रहा है तो अगर वो देर में खुलेगा तो उसको नहीं देखेगा वही पे स्पीड वाली प्रॉब्लम आ गई तो नेक्स्ट जनरेशन इमेज अगर आप लगाएंगे तो जहां पर एक JPG या PNG इमेज होती है 300 केबी की वही पे नेक्स जनरेसन की इमेज होती है 30 या 40 KB की और भी छोटी वर्जन इमेज बनके तैयार हो जाती है तो इस तरह से नेक्स जनरेशन की इमेज लगा के अपने पेज की स्पीड बढ़ा सकते हैं | 

इसके बाद जो आप आर्टिकल लिख रहे हैं उसे बीच बीच में आपको इंटरनल लिंक्स लगाने हैं यानी अगर आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं जैसे कंप्यूटर में रैम कैसे लगाई जाती है और रैम के बारे में आपने पहले बताया हुआ है तो उसपे आप एक लिंक लगा दीजिए उस आर्टिकल का के अगर वो व्यक्ति रैम के बारे में जानना चाहे तो उसके क्लिक करेगा रैम के कीबोर्ड पे और आपके पुराने  वाले आर्टिकल पर पहुंच जाएगा | 

इसके अलावा भी आप रिलेटेड आर्टिकल्स की एक लिस्ट बना कर छोटी सी अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते हैं जिससे जो ट्रैफिक है अगर वो कोई व्यक्ति आर्टिकल पढ़ रहा उसको जानना और किसी चीज के बारे में वो सीधे वो आगे पहुंच जाएगा |  तो जब पहली बार कोई व्यक्ति गूगल में आपके वेबसाइट को सर्च करता है या कोई टॉपिक सर्च करता है तो गूगल बहुत सारी वेबसाइट्स की लिस्ट दिखाता है 

उस कीवर्ड के आधार पर बहुत सारे टाइटल्स आपको डिस्प्ले करता है | अब आपने अपने ब्लॉग के आर्टिकल का जो टाइटल बनाया होगा वो भी बहुत मायने रखता है जितना आकर्सक आप टाइटल बना सकते हो उतना आकर्षक बनाइए और जब वो सर्च में आएगा और  लोगों से आपका जो टाइटल है वो अलग दिखाई देगा तो सीधी सी बात है आप ही के आर्टिकल पे कोई भी व्यक्ति क्लिक करेगा तो ये थे वो ऑनपेज SEO के टिप्स एंड ट्रिक्स |

Off Page SEO क्या है | 

अब जान लेते हैं Off Page SEO क्या होता है ये बिल्कुल एक प्रमोशन की तरह है जैसे आपने देखा होगा कोई मूवी रिलीज होने वाली है तो उसके विज्ञापन जगह जगह जाके किया जाता है कभी कोई कपिल शर्मा के शो में पहुँच जाता तो किसी दूसरे शो में पहुँच गए कलाकार अपनी मूवी का विज्ञापन करते हैं सेम ये उसी तरह से है तो ब्लॉग  प्रमोशन का सबसे बढ़िया तरीका है गेस्ट पोस्टिंग अपने रिलेटेड किसी भी ब्लॉग पर जाइए और वहां पर गेस्ट पोस्ट कीजिए वहां पर एक बैक लिंक आपको मिल जाएगा जिससे जो ट्रैफिक है वो आपकी साइट पर आएगा  ट्रैफिक का मतलब है पढ़ने वाले लोग जो भी आपकी साइट पर आते हैं |  

दूसरा तरीका ये है कि एक रिलेटिड वेबसाइट में जाइए और कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए उन यूजर्स को बताइए या उनका आन्सर करिए किसी भी कमेंट को लेकर कोई प्रश्न पूछा है और वेबसाइट के ओनर ने उसका उत्तर नहीं दिया तो आप आंसर दे सकते हैं और अपनी साइट के लिंक पर पेस्ट कर सकते हैं |  

बहुत सारे वेबसाइट्स ऐसे हैं जो आपके साइट को लिंक करते इंडैक्स करते हैं बैकलिंक बनाते हैं उन साइट्स पर जाके आपको बैकलिंक बनाने है बैकलिंक का मतलब ये है कि आप वहां पर एक लिंक छोडेंगे और उस पर क्लिक करके कोई भी विजिटर्स आपके वेबसाइट पर वापस आएगा |  

सोशल मीडिया मार्केटिंग आपको करनी है फेसबुक ट्विटर है इंस्टाग्राम है यहां पर जाकर आपको अपनी पोस्ट को शेयर करना है ताकि वहां पर जो लोग हैं जो आपके विषय में इंट्रेस्ट रखते हैं वो आपकी साइट पर आएं और आपका आर्टिकल पढ़ें इसके अलावा बहुत सारी प्रश्न उत्तर के साइट पर जा सकते हैं 

जैसे कोरा (Quara) वाहा पर लोग बहुत सारे प्रश्न पूछते हैं और वहां पर आप जाकर अपने आर्टिकल का लिंक छोड़ सकते हैं या उनके प्रश्न का उत्तर देते समय अपने किसी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को वहा पे छोड़ सकते हैं जिससे आपके आर्टिकल पर जो ट्रैफिक है वो आना शुरू हो जाएगा तो इस तरह से आप कई सारे तरीके अपनाकर On Page और Off Page ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हैं | 

Post a Comment

Previous Post Next Post