Metaverse क्या है और इससे दुनिया में क्या-क्या हो सकता है - हिंदी में जाने

 Metaverse क्या है | 

आज बहुत ही अलग टॉपिक में बात करने वालों खासकर Metaverse क्या है आपने जरूर सुना होगा इस नाम के बारे में कुछ मैं आपको बताऊंगा मेटा वर्ड्स क्या है मेटा वर्ड्स का मतलब क्या है | और मैं आपको एक एग्जाम्पल दूंगा जिसे समझना आपके लिए बहुत ईजी हो जायेगा मैं आपको ये बताऊंगा कि मेटा वर्ड्स क्या है Metaverse World इंटरनेट की एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है जो बिल्कुल दिखने में रियल लगेगा पर यह रियल नहीं है |

Metaverse क्या है और इससे दुनिया में क्या-क्या हो सकता है - हिंदी में जाने
Image Credit. Pixabay

आप एक थ्रीडी अवतार के थ्रू अपने आपको ही उसमें देख सकते हो और वहां पर वो सारी चीजें कर सकते हैं जो आप अपने रियल लाइफ में करते हैं फॉर एग्जाम्पल आप वहां पर जमीन खरीद के घर बना सकते हैं | आप मीटिंग अटेंड कर सकते हैं पार्टी कर सकते हैं गेमिंग कर सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन खाना पीना नहाना धोना ये सारी चीजे आप वहां पे कवर नहीं कर पाएंगे मतलब की ये चीजें नहीं कर पाएंगे यानि बिल्कुल रियल पर नहीं भी कितनी अजीब सी बात है | सपने की तरह है बिल्कुल जो आप सपना देखते हैं सपने आप बिदेश पहुंच जाते है गर्लफ्रेंड से मिल जाते है कुछ ऐसा ही है Metaverse Project

 Metaverse का मतलब क्या है | 

अब मैं आपको ये बताऊंगा कि मेटा वर्ड्स का मतलब क्या है मेटा वर्ष का मतलब है एक ऐसा ब्रह्माण्ड एक ऐसी दुनिया जो हमारी सोच से परे है और बिल्कुल काल्पनिक है Metaverse दो वर्ड से बना है मेटा और वर्ड्स आप नोटिस करे तो फेसबुक ने भी अपना नाम चेंज करके मेटा कर दिया तब से ही मेटा वर्ड्स हाईलाइट ज़्यादा होने लगे मेटा का मतलब होता है बियॉन्ड इसका मतलब आपकी काल्पनिक सोच से भी परे होता है | फॉर एग्जाम्पल आप ऐसी ही सोचें कि हम उस ग्रह में या उस दुनिया में कभी भी कहीं भी आ जा सकते है | और वर्ड्स का मतलब होता है यूनिवर्स ब्रह्मांड मेटा और वर्डस को मिलाकर बनता है मेटा वर्ड्स | 

अब मैं आपको एक छोटा सा एग्जाम्पल दूंगा Metaverse पे जिसे आपके लिए समझना बहुत आसान हो जायेगा | Pabg Game के बारे में आप सब जानते हो और आप में से काफी लोगों ने उसे खेला भी होगा उसके अंदर एक आइसलैंड होता है वहां पे हर वो चीज होती है जो हमारी रियल लाइफ में होती है नदी, घर, मार्केट, शॉपिंग मॉल, ये सारी चीजें आपको वहां पे मिलेगी और एक कैरेक्टर मिलेगा जो उसके अंदर चला जाता है | बस आप यही सोच लीजिए Metaverse भी एक इसी तरह की दुनिया होगी कैरेक्टर नहीं होगा उसमें आपका खुद का थ्रीडी अवतार होगा आपके पास वो दुनिया है। अब वहां जमीन ले सकते हैं घर बना सकते हैं। जिस तरीके से भी आप उस जगह को सजाना चाहते हैं आप उसे बड़ी ही आसानी से सजा सकते है Metaverse की दुनिया ही यही है जो आप सोच इहे हैं जो आपके दिमाग में चल रहा है  आप बहुत ही आसानी से वहां पे आ जा सकते हैं | 

Metaverse से क्या लाभ होगा | 

अब मैं बात करूंगा Metaverse की एडवांटेज की मतलब Metaverse का क्या फायदा है | Metaverse का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपका वर्चुअल कनेक्शन होने से किसी से भी मिलना जुलना आसान हो जाएगा दूसरा पॉइंट एक नए तरीके से इम्प्रेसिव एक्सपीरियंस लेने का मौका मिलेगा | थर्ड पॉइंट एजुकेशन आपकी और ज्यादा इंटरेस्टिंग विजिबल और ईजी हो जाएगी फोर पॉइंट मीटिंग करना ऑफिस वर्क और अधिक आसान हो जाएगा मतलब आपके लिए और ज्यादा आसान हो जाएगा | 

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपका गेमिंग एक नेक्स्ट लेवल में पहुंच जाएगा आपके गेमिंग का एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा Metaverse की जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत सारी ऑनलाइन ऐसी आप्शन मिल जाएगी जिससे लोगों को जॉब मिलेगी | आजकल के टाइम में आप सब जानते है हर तीन चार महीने में कोई न कोई पल ऐसा आ जाता कि हमें लॉकडाउन को फेस करना पड़ता है पर Metaverse के आने से आपकी वो प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी | एक नए तरीके से वर्चुअल इकनॉमी का माहौल बनेगा मतलब हर कोई इन्वेस्ट करना चाहेगा पैसा लगाना चाहेगा क्योंकि वहां से अर्निंग भी होगी |

Metaverse से क्या नुकसान होगा | 

अब मैं आपको Metaverse के नुकसान यानि हानि बारे में बताऊंगा हर चीज का कोई न कोई डिसवांटेज (नुकसान) ज़रूर होता है सबसे पहला पॉइंट आज की डेट में हर कोई सोशल मीडिया मोबाइल इनका आदी (लत ) हो चुका है हर किसी को एक लत लग चुकी या आदत लग चुकी है | और Metaverse के आने से भी वह आदत उनकी और बढ़ जाएगी मतलब एक एडिक्शन हो जाएगी Metaverse की सेकंड पॉइंट वर्चुअल दुनिया में खो जाने से मतलब Metaverse में जाने से आपकी जो एक ग्रोथ होती है एक नेचर होता है उसमें बहुत ज्यादा बदलाव आएंगे नॉर्मली हम बाहर निकलते है लोगों से मिलते है एक्सपीरियंस लेते है, पर जब आप बाहर निकल के लोगों से नहीं मिलेंगे बस आप एक वर्चुअल दुनिया में रहेंगे तो आपके नेचर में और आपके एक्सपीरियंस में बहुत ज्यादा डिफरेंस आने वाला है | 

थर्ड पॉइंट फिजिकली भी इसका बहुत इफेक्ट पड़ेगा जब हर चीज़ डिजिटल हो जाएगी वर्चुअल हो जाएगी आपका बाहर आना जाना घूमना फिरना खाना पीना जो एक इन्जॉयमेंट होती है उसपे बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ेगा | नेक्स्ट पॉइंट है प्राइवेसी प्रोटेक्शन आपकी प्राइवेसी पर बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ेगा Metaverse अपने मतलब के लिए जब आपको कोई फैसिलिटी देगा तो आप के डेटा को आपकी प्राइवेसी को अपने लिए कही न कही यूज़ ज़रूर करेगा | आज की डेट में बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट होती है जहां पर हम अपना डेटा देते हैं और वहां से वो डेटा अपने मतलब के लिए कही न कही यूज़ करती है इस तरह की न्यूज़ तो आपने बहुत सुनी होगी | 

एक और बात आप नेचर से भी दूर चले जाएंगे जब आप एक वर्चुअल लाइफ में जीने लग जाएंगे तो आपको नेचर के बारे में बिल्कुल नहीं पता होगा और नेचर से मिलने वाले बेनिफिट्स वो सारे आपके खतम हो जाएंगे | नेक्स्ट पॉइंट है पॉवर कंजप्शन जब हम डिजिटल लाइफ में रहेंगे तो पॉवर कंजम्पशन ज्यादा हो जाएगी और उसका इफेक्ट हमारे नेचर पे ज़रूर पड़ेगा | कहने का मतलब जब आप ज्यादा ऑनलाइन रहोगे तो इलेक्ट्रिसिटी इंटरनेट ये चीजें बहुत ज्यादा यूज होने लगेगी और इसकी वजह से इनकी जो डिमांड वो बढ़ेगी और डिमांड बढ़ने की वजह से हमारे नेचर में बहुत इफेक्ट पड़ेगा | इस तरह के और भी काफी सारे एग्जाम्पल है जो आने वाले पोस्ट में आपको कवर करके दूंगा बस Metaverse के बारे में मुझे ये चीजें बतानी थीं इसलिए मैंने आपके साथ शेयर किया पर आने वाले टाइम में Metaverse से रिलेटेड मैं और भी आर्टिकल लेकर आऊंगा | धन्यबाद ?

Post a Comment

Previous Post Next Post